एसआई भर्ती परीक्षाः पुलिस कार्रवाई से बढी रार

राजस्‍थान में एसआई भर्ती परीक्षा रद्द करने की मांग करने वालों के घर पर पुलिस की दबिश का मामला गरमा गया है। मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने महिला एसआई कविता को बर्खास्त करने की मांग की। डॉ. किरोड़ी के समर्थन में कांग्रेस उतर आई है। 

एसआई भर्ती परीक्षाः पुलिस कार्रवाई से बढी रार

राजस्‍थान में एसआई भर्ती परीक्षा रद्द करने की मांग करने वालों के घर पर पुलिस की दबिश का मामला गरमा गया है। कैबिनेट मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने मंगलवार रात एक युवक के घर दबिश के दौरान वहां पहुंचकर महेश नगर थाने का सीआई कविता शर्मा से कड़ी आपत्ति जताई। आज वह युवाओं को लेकर गृह राज्‍यमंत्री जवाहर सिंह बेढ़म के घर पहुंचे और महिला एसआई कविता को बर्खास्त करने की मांग की। डॉ. किरोड़ी के समर्थन में कांग्रेस उतर आई है। 

कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा कि सरकार में शामिल किरोड़ी मीणा जनता की आवाज उठा रहे हैं सरकार को जनता की आवाज सुनन चाहिए वहीं, राजस्थान कांग्रेस ने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट पर राज्य की भाजपा सरकार से सवाल किया कि पुलिस की गुंडागर्दी या राजकीय कार्य में बाधा? पोस्ट में 'पर्ची सरकार' वाला तंज भी कसा गया। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जुली ने कहा, मैं इस अलोकतांत्रिक कार्रवाई की घोर भर्त्सना करता हूं और सरकार को चेतावनी देता हूं कि युवाओं की आवाज को दबाने का यह प्रयास उन्हें बहुत महंगा पड़ेगा

इधर, भर्ती परीक्षा रद्द करने की मांग करने वाले युवाओं ने एक वीडियो जारी किया है। लादू गोदारा ने यह वीडियो जारी कर कहा कि पुलिस हमें डराने की कोशिश कर रही 3 दिन से हमारा पीछा किया जा रहा। है। हमारे मोबाइल फोन बंद हैं हम इधर-उधर भटकने को मजबूर हैं हमने कोई गुनाह नहीं किया है, सिर्फ न्याय की मांग कर रहे हैं। गोदारा ने कहा, हम राइजिंग राजस्थान में कोई समस्या नहीं पैदा करना चाहते, किसी ने अगर ऐसा कहा है तो गलत कहा है पुलिस को हमें गिरफ्तार करने की बजाय उन भ्रष्ट अधिकारियों को गिरफ्तार करना चाहिए जो पेपर लीक में शामिल रहे हैं उन माफियाओं को गिरफ्तार करना चाहिए जो पुलिस की पहुंच से दूर हैं बताते चलें कि लादू गोदारा ही भर्ती परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर पिछले महीने टंकी पर चढ़े थे 

उल्लेखनीय है कि मंगलवार देर रात एसआई भर्ती परीक्षा रद्द करने की मांग करने वालों के घर पुलिस ने दबिश दी थी। विकास बिधूड़ी और मंजू के घर देर रात महेश नगर थाने की पुलिस पहुंची और उन्हें थाने लाने की कोशिश की मामले की सूचना मिलते ही मंत्री किरोड़ीलाल गोपालपुरा पहुंचे वहां महेश नगर थाने की सीआई कविता ने बताया कि वह मंजू को सिर्फ बातचीत के लिए लेकर आई हैं इस पर मंत्री गुस्सा हो गए। उन्होंने अकेली लड़की को देर रात थाने लेकर आने पर सवाल उठाए काफी देर तक दोनों में बहस होती रही। इसके बाद मंत्री ने अंजू को छुड़ा कर घर भिजवाया उसके बाद विकास बिधूड़ी के घर से पुलिस टीम को हटवाया मंत्री ने जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसेफ और डीसीपी साउथ से बात कर पुलिस की कार्रवाई पर आपत्ति जताई