पुलिस एस्कॉर्ट में हवाखोरी करते नेतापुत्र
राजस्थान में दो नेता-पुत्रों की मौज-मस्ती का वीडियो लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में पुलिस की एक गाड़ी नेतापुत्रों की खुली जीप को एस्कॉर्ट करती हुई नजर आ रही है।
राजस्थान में दो नेता-पुत्रों की मौज-मस्ती का वीडियो लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में पुलिस की एक गाड़ी नेतापुत्रों की खुली जीप को एस्कॉर्ट करती हुई नजर आ रही है। खुली जीप में चार युवक बैठे दिखाई पड़ रहे हैं। बताया जा रहा है कि इनमें से एक युवक उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा के बेटा है और दूसरा युवक भजनलाल शर्मा के सामने सांगानेर से चुनाव लड़ चुके कांग्रेस नेता पुष्पेन्द्र भारद्वाज का बेटा है। हालांकि, ‘प्रेसवाणी’ इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करती है।
नेतापुत्र पुलिस के सामने यातायात नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। जयपुर पुलिस की गाड़ी रील बनाने वाले युवकों को एस्कॉर्ट भी कर रही है।
यह वीडियो देखकर सोशल मीडिया यूजर्स राजस्थान पुलिस की जमकर क्लास लगा रहे हैं। एक यूजर सत्येंन्द्र का कहना है कि इन चारों की कार को एस्कॉर्ट किस वजह से मिला, ये किस पद पर हैं, इन पर कार्रवाई होनी चाहिए। एक अन्य यूजर ने कहा, जब कोई महिला या गरीब आदमी पुलिस से सुरक्षा मांगे तब उनके पास समय नहीं होता है। एक यूजर ट्रू लाइन ने व्यंग्य किया, ये कौन से राजकुमार भ्रमण पर निकले है। बारिश का आनंद ले रहे हैं, आम आदमी को इन पर सवाल उठाने का कोई हक नहीं है, राजकुमार के लिए नियम कायदे नहीं होते हैं।
Anil Chaturvedi 