पुलिस जीप में लटकी ‘अनुसंधान कुर्सी’

जोधपुर पुलिस ने नवाचार करते हुए स्पेशल अनुसंधान बॉक्स सहित कुर्सी बनाई है। कुर्सी को पुलिस की गाड़ी के पीछे टांगने के लिए विशेष हैंडल भी बनाए गए हैं।

पुलिस जीप में लटकी ‘अनुसंधान कुर्सी’

नए अपराधिक कानून लागू होने के बाद जोधपुर पुलिस भी हाईटेक हो चली है किसी कार्रवाई के दौरान पुलिस अब मौके पर एक कुर्सी के साथ पहुंचती है इसका नाम अनुसंधान कुर्सी है, जिस पर बैठकर कार्रवाई के दौरान पुलिसकर्मी सारी लिपिकीय औपचारिकताएं पूरी की जाती हैं

जोधपुर पुलिस ने नवाचार करते हुए स्पेशल अनुसंधान बॉक्स सहित कुर्सी बनाई है, जिस पर बैठकर स्टडी टेबल की तरह ही मौके पर कार्रवाई की रिपोर्ट आसानी से तैयार की जा सकती है कुर्सी में फाइल आदि रखने के लिए एक स्पेशल बॉक्स भी तैयार किया गया है। खास बात यह है कि कुर्सी को पुलिस की गाड़ी के पीछे टांगने के लिए विशेष हैंडल भी बनाए गए हैं, ताकि किसी कार्रवाई के दौरान पुलिस के समय और संसाधनों की बचत हो सके।

'अनुसंधान कुर्सी' को लेकर बासनी थाना अधिकारी मोहम्मद सफीक ने बताया कि नए भारतीय कानून के तहत सारी कार्रवाई मौके पर ही करनी पड़ती है वीडियोग्राफी से लेकर पेपर वर्क घटनास्थल पर ही करना पड़ता है ऐसे में उन्होंने इस तरह की अनुसंधान कुर्सी बनानी पड़ी है, जिससे घटनास्थल पर अगर कहीं बैठने की जगह नहीं हो तो इस कुर्सी के ऊपर बैठकर सारा पेपर वर्क किया जा सके। यह कुर्सी पुलिस के लिए काफी मददगार साबित हो रही है