पुलिस भर्ती परीक्षा देने पहुंचे अजब-गजब लोग
दुनिया की सबसे बड़ी परीक्षा- यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2024 में कई अजब-गजब लोग भी भाग्य आजमाने पहुंचे। भूत-प्रेत से परेशान, सेना की वर्दी में और स्पाइडरमैन बनकर भर्ती परीक्षा देने पहुंचे अभ्यार्थी।
दुनिया की सबसे बड़ी परीक्षा- यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2024 में कई अजब-गजब लोग भी भाग्य आजमाने पहुंचे।
उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले में इंटर कॉलेज धनेवा में आयोजित हुई सिपाही भर्ती परीक्षा में एक महिला अभ्यर्थी की सुरक्षा जांच के दौरान डिटेक्टर बीप करने लगा था। पता चला कि उसने अपनी कमर में लोहे की चेन पहनी हुई थी। महिला ने साफ कहा कि वह परीक्षा छोड़ देगी, लेकिन ताला नहीं खोलेगी। उसके परिजनों ने बताया कि वह काफी समय से भूत-प्रेत से परेशान है। 10 भूत उसे छोड़ चुके हैं और अब आखिरी भूत के निकलने के बाद ही ताला खुलेगा। महिला अभ्यर्थी ने कक्ष निरीक्षक की विशेष निगरानी में परीक्षा दी थीय़
इसी प्रकार फिरोजाबाद में बनाए गए यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा सेंटर पर सेना की वर्दी में पीक्षा देने आए शख्स को देखकर हर कोई हैरान रह गया। इस जवान ने सुबह की पाली में परीक्षा दी थी। उसने बताया कि वह यूपी पुलिस की नौकरी करना चाहता है। विपिन नामक यह शख्स अलीगढ़ से आया था और फिलहाल पुणे स्थित सीआरपीएफ केंद्र में तैनात है। वह 10 दिनों की छुट्टी लेकर यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा देने के लिए आया था। विपिन को सीआरपीएफ की नौकरी से कोई समस्या नहीं है, लेकिन वह उत्तर प्रदेश में रहकर नौकरी करना चाहता है।
वहीं, लखीमपुर खीरी में एक अभ्यार्थी स्पाइडरमैन की ड्रेस में भर्ती परीक्षा देने पहुंचा था। सोशल मीडिया पर लोग इस तरह के कारनामे करते हुए नजर आ जाते हैं, लेकिन किसी भर्ती परीक्षा में ऐसा पहली बार देखने को मिला। लोगों ने परीक्षा केंद्र में इस शख्स को घेर लिया था। एक वीडियो में युवक ने बताया कि वह लखनऊ का रहने वाला है। कुछ अलग दिखने की चाह में यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा में स्पाइडरमैन के ड्रेस में पहुंचा है।