पीडब्लूडी इंजीनियर दीपक मित्तल के ठिकानों पर छापे

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने रविवार सुबह सार्वजनिक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) (विधुत खंड-द्वितीय, जोधपुर) के अधिशाषी अभियंता दीपक कुमार मित्तल के आधा दर्जन ठिकानों पर छापे मारे।

पीडब्लूडी इंजीनियर दीपक मित्तल के ठिकानों पर छापे

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने रविवार सुबह सार्वजनिक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) (विधुत खंड-द्वितीय, जोधपुर) के अधिशाषी अभियंता दीपक कुमार मित्तल के आधा दर्जन ठिकानों पर छापे मारे। जयपुर, जोधपुर, उदयपुर और फरीदाबाद में एक साथ की जा रही इस कार्रवाई में करोड़ों की बेनामी संपत्तियों का खुलासा होने की आशंका है।

सूत्रों के अनुसार एसीबी को संदेह है कि दीपक कुमार मित्तल ने अपनी राजकीय सेवा के दौरान 4.02 करोड़ रुपये (203% से अधिक) की परिसंपत्तियां अर्जित की हैं, जो उनकी आय से 203 फीसदी अधिक हैं। जांच के दौरान सामने आया कि मित्तल ने जयपुर, उदयपुर, अजमेर और ब्यावर में कुल 16 भूखंड खरीदे और उन पर करोड़ों रुपये खर्च कर निर्माण करवाया।

न्यायालय से प्राप्त सर्च वारंट के आधार पर एसीबी की छह टीमें विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी कर रही हैं। शुरुआती जांच में कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और संपत्ति से जुड़े दस्तावेज बरामद हुए हैं। सूत्रों के अनुसार छापेमारी के बाद मित्तल से पूछताछ की जाएगी और उनके बैंक खातों की जांच होगी।