रेलवे का टिकट जांच महाअभियानः पुलिसकर्मी रहेंगे निशाने पर

रेल मंत्रालय आगामी त्यौहारी सीजन में बिना टिकट यात्रा करने वालों के खिलाफ दो चरणों में विशेष अभियान चलाने जा रहा है। इस अभियान में पुलिसकर्मी भी निशाने पर होंगे।

रेलवे का टिकट जांच महाअभियानः पुलिसकर्मी रहेंगे निशाने पर

रेल मंत्रालय आगामी त्यौहारी सीजन में बिना टिकट यात्रा करने वालों के खिलाफ दो चरणों में विशेष अभियान चलाने जा रहा है। इस अभियान में पुलिसकर्मी भी निशाने पर होंगे। मंत्रालय के अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि आभियान बाबत 17 जोन के महाप्रबंधकों को पत्र लिखा गया है।

मंत्रालय ने पत्र में बिना टिकट और अनधिकृत यात्रियों के खिलाफ एक अक्टूबर से 15 अक्टूबर और 25 अक्टूबर से 10 नवंबर तक विशेष अभियान चलाने को कहा है। इस दौरान 1989 के रेलवे अधिनियम के प्रावधानों के तहत उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

रेलवे के वाणिज्यिक अधिकारियों के अनुसार आगामी त्योहारी सीजन में आम लोगों के साथ पुलिसकर्मी भी उनके निशाने पर होंगे। क्योंकि वे शीर्ष उल्लंघनकर्ताओं में से हैं। एक अधिकारी ने बताया, गाजियाबाद और कानपुर के बीच हालिया औचक निरीक्षण में सैकड़ों पुलिसकर्मियों को विभिन्न एक्सप्रेस और मेल ट्रेन के एसी डिब्बों में बिना टिकट यात्रा करते पाया गया। जब हमने उन पर जुर्माना लगाया तो शुरू में उन्होंने भुगतान करने से इनकार कर दिया औऱ हमें गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी। पर हम निडर रहे और उनसे भुगतान कराया। 

भारतीय रेलवे टिकट जांच कर्मी संगठन (आईआरटीसीएसओ) के अध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि बिना टिकट पुलिसकर्मियों के साथ ऐक्‍शन एक वास्तविक बुरा सपना है। वे न केवल हमारे साथ दुर्व्यवहार करते हैं, बल्कि हमें परेशान करने के लिए अक्सर फर्जी मामले दर्ज करने की धमकी देते हैं।