राजा रघुवंशी हत्याकांड में अब जुड़ा ‘मंगलदोष’
ज्योतिषी अजय दुबे ने दावा किया कि राजा की पत्नी सोनम का मंगल उच्च का है, जिसके कारण उससे शादी करने वाले की हानि होना तय था।

इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड में अब ‘मंगल’ का एंगल जुड़ गया है। ज्योतिषी अजय दुबे ने 'आजतक' से बात करते हुए दावा किया कि राजा की पत्नी सोनम का मंगल उच्च का है, जिसके कारण उससे शादी करने वाले की हानि होना तय था। वहीं, मृतक राजा के पिता का कहना है कि सोनम ने अपनी कुंडली का मंगल दोष को मिटाने के लिए उनके बेटे की हत्या कराई। इस बात को मीडिया में छपी उस रिपोर्ट से भी बल मिलता है, जिसमें सोनम को यह कहते हुए बताया गया है कि वह विधावा होने के बाद प्रेमी राज कुशवाहा से शादी करेगी।
अजय दुबे ने बताया, जब राजा का शव 2 जून को मेघालय के सोहरा इलाके में वेईसावडॉन्ग झरने के पास गहरी खाई से बरामद हुआ, तब वे शांति पाठ के लिए परिवार के पास गए थे। उस दौरान परिजनों ने उनसे हत्या और सोनम के बारे में सवाल किए। दुबे ने तब दावा किया था कि राजा की हत्या में किसी महिला का हाथ है और सोनम पूरी तरह सुरक्षित है। यह खुलासा अब सही साबित हुआ, क्योंकि सोनम ने गाजीपुर में सरेंडर कर दिया और पुलिस ने उसे हत्या की मुख्य साजिशकर्ता बताया है।
ज्योतिषी अजय दुबे के अनुसार सोनम की कुंडली में मंगल उच्च का है, जबकि राजा का मंगल नीच का था। इस वजह से दोनों की शादी में एक की हानि तय थी। दुबे ने कहा, सोनम का मंगल उच्च का है, इसलिए जिससे भी उसकी शादी होगी, उसकी हानि होना तय है। राजा की हानि हो चुकी है और अगर सोनम भविष्य में किसी और से शादी करती है, तो भी यही परिणाम होगा। उन्होंने यह भी दावा किया कि सोनम और राजा की कुंडली मिलान के दौरान मंगल दोष की बात सामने आई थी, लेकिन इसे नजरअंदाज कर दोनों की शादी कर दी गई।
ज्योतिषी दुबे ने राजा की मां को पहले ही चेतावनी दी थी कि इस शादी का अंजाम अच्छा नहीं होगा। पुलिस के 'ऑपरेशन हनीमून' ने खुलासा किया गया है कि सोनम ने अपने प्रेमी राज कुशवाहा और तीन भाड़े के हत्यारों आकाश राजपूत, विशाल ठाकुर और आनंद कुर्मी के साथ मिलकर 23 मई को मेघालय के सोहरा में राजा की हत्या की साजिश रची थी।
पुलिस के अनुसार सोनम द्वारा हनीमून के दौरान कोई फोटो अपलोड न करना और हत्या के बाद राजा के सोशल मीडिया अकाउंट से 'सात जन्मों का साथ है' पोस्ट करना जांच को भटकाने की कोशिश थी।
उधर, राजा रघुवंशी की मौत से शोक में डूबे उनके पिता अशोक रघुवंशी ने दावा किया कि राजा की पत्नी सोनम ने अपनी कुंडली का 'मंगल दोष' मिटाने के लिए पति की हत्या कराई, ताकि बाद में वह अपने कथित प्रेमी राज कुशवाह से दूसरी शादी कर सके। हालांकि, एक अन्य ज्योतिषी धीरज दीक्षित ने इस बात को मनगढ़ंत बताया और कहा कि किसी व्यक्ति के जीवनसाथी के मरने से उसका 'मंगल दोष' नहीं मिटता।
सोनम को दीदी बोल राखी बंधवाता
इसबीच एक और चौंकाने वाली जानकारी सामने आ रही है कि प्रेमी राज कुशवाह, सोनम रघुवंशी को सबके सामने दीदी कहा करता था औऱ हर साल रक्षाबंधन पर उससे राखी तक बंधवाता था। राज कुशवाहा के दोस्त राहुल राजपूत के अनुसार राज कुशवाहा तो सोनम को दीदी बोलता था। जितना मैं जानता हूं, राज सोनम से एक-दो बार राखी भी बंधवा चुका है। राहुल ने कहा कि हमें इस बात पर भरोसा नहीं कि वो ऐसा कर सकता है।