राजस्थान से फिर चार मंत्री
नरेंद्र मोदी की कैबिनेट में राजस्थान से एकबार फिर चार नेताओं ने मंत्री पद की शपथ ली है। इनमें गजेंद्र सिंह शेखावत, भूपेंद्र यादव, अर्जुनराम मेघवाल औऱ भागीरथ चौधरी शामिल है।

नरेंद्र मोदी की कैबिनेट में राजस्थान से एकबार फिर चार नेताओं ने मंत्री पद की शपथ ली है। इनमें गजेंद्र सिंह शेखावत, भूपेंद्र यादव, अर्जुनराम मेघवाल औऱ भागीरथ चौधरी शामिल है। बता दें मोदी कैबिनेट में 30 सांसदों को कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ दिलाई गई है। वहीं 5 ने स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री के रूप में शपथ ली है। इनके अलावा राज्यमंत्री भी बनाए गए हैं।
राजस्थान के जिन नेताओं को मंत्री बनाया गया है, उनमें जोधपुर सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत तीसरी बार मंत्री बने है, जबकि भूपेंद्र यादव को दूसरी बार कैबिनेट मंत्री बनाया गया है। वह पहली बार लोकसभा चुनाव अलवर क्षेत्र से लड़कर सांसद बने हैं। बीकानेर सांसद अर्जुनराम मेघवाल भी तीसरी मंत्री बनाए गए हैं। उन्होंने राज्यमंत्री-स्वतंत्र प्रभार के रूप में शपथ ली है। राज्य की अजमेर सीट से लोकसभा चुनाव जीते भागीरथ चौधरी को राज्यमंत्री बनाया गया है। बता दे कि मोदी की पिछली सरकार में भी राजस्थान के चार मंत्री थे।