राजस्थान में 1 नवम्बर को भी दीवाली की छुट्टी

राजस्थान में दीपावली अवकाश को लेकर बड़ी खबर आई है। सीएम भजनलाल ने सरकारी कर्मचारियों की मांग पूरी करते हुए 1 नवंबर को भी राजकीय अवकाश घोषित कर दिया है।

राजस्थान में 1 नवम्बर को भी दीवाली की छुट्टी

राजस्थान में दीपावली अवकाश को लेकर बड़ी खबर आई है। सीएम भजनलाल ने सरकारी कर्मचारियों की मांग पूरी करते हुए 1 नवंबर को भी राजकीय अवकाश घोषित कर दिया है। सामान्य प्रशासन विभाग (जीएडी) ने इसको लेकर आदेश जारी कर दिया है।

सरकारी कर्मचारियों के कई संगठन सीएम भजनलाल से लगातार 1 नवंबर को छुट्टी घोषित करने की मांग कर रहे थे। कर्मचारी संगठनों ने 24 अक्टूबर को मुख्य सचिव सुधांश पंत को ज्ञापन भी सौंपा था।

बताया जाता है कि सीएमओ स्तर पर 1 नवंबर को सरकारी कार्यालयों में राजकीय अवकाश घोषित करने का निर्णय हुआ है। वैसे सरकारी कैलेंडर में 31 अक्टूबर का दीपावली अवकाश था और 1 नवंबर को कार्यदिवस था फिर 2, 3 नवंबर को अवकाश था। ऐसे में 1 नवंबर सेन्डविच डेहोने के चलते के राजकीय अवकाश की मांग की जा रही थी। विधानसभा में भी 1 नवंबर का अवकाश घोषित किया गया है।