राजस्थान में फिर पेपरलीक, 14 गिरफ्तार
जयपुर पुलिस ने नेशनल सीड्स कारपोरेशन की ऑनलाइन परीक्षा लीक मामले में बड़ा खुलासा किया है। 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया हैं।

जयपुर पुलिस ने नेशनल सीड्स कारपोरेशन की ऑनलाइन परीक्षा लीक मामले में बड़ा खुलासा किया है। जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ और डीसीपी वेस्ट अमित कुमार बुडानिया ने प्रेसवार्ता में बताया कि गिरोह से जुड़े 25 लोगों को नामजद किया गया है, जिनमें से 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया हैं। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में 8 को वेस्ट जिला पुलिस और 6 को एसओजी ने पकड़ा है।
जांच में पता चला है कि गिरोह ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों के कर्मचारियों से सांठगांठ कर ऑनलाइन परीक्षा के सिस्टम को हैक किया। यह गिरोह हाईटेक तरीकों से परीक्षा के पेपर लीक करता था, जिससे कई अभ्यर्थी प्रभावित हुए। आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है और अन्य ठिकानों पर पुलिस की रेड चल रही है।
पुलिस कमिश्नर जोसफ ने बताया कि वैशाली नगर थाना प्रभारी रविंद्र सिंह नरूका को नेशनल सीड्स कॉर्पोरेशन की एग्रो ट्रेनी भर्ती में ऑनलाइन नकल कराने वाले गिरोह के दो सदस्यों के बारे में सूचना मिली थी। इन दोनों संदिग्ध माफियाओं को हिरासत में लिए जाने के बाद पूछताछ की गई। उसके आधार पर जयपुर के अलग अलग इलाकों में संचालित कंप्यूटर लैब पर दबिश दी गई। सबसे पहले शास्त्री नगर स्थित एसजेएम कॉलेज में दबिश दी गई। जहां से कंप्यूटर लैब चलाने वाले संदीप, बलवीर और कश्मीर को पकड़ा गया। इनके कब्जे से 1,68,500 रुपए रुपए जब्त किए गए। साथ ही 6 एडमिट कार्ड, 7 चेक खाली हस्ताक्षर शुदा, 3 लैपटॉप, वाई-फाई राउटर मय चार्जर, 1 प्रिंटर स्कैनर, पावर केबल, 2 माउस और 1 इंटरनेट केबल भी जब्त किए गए।। आरोपी संदीप ने बताया कि उसके कम्प्यूटर लैब में विभिन्न भर्ती परीक्षाओं के ऑनलाईन आफलाईन परीक्षा आयोजित होती है। नकल भी करवाई जाती है।
पुलिस ने हेरिटेज वायुना सीनियर सेकेंडरी स्कूल खातीपुरा, वैदिक कन्या स्कूल, आईटी इंफ्रा कम्प्यूटर लैब और द लॉरेन्स स्कूल, मानसरोवर सहित कुछ अन्य ठिकानों पर भी दबिश दी। इन लैब में कार्य करने वाले कर्मचारियों और संचालकों को हिरासत में लिया गया। जांच के दौरान पता चला कि नेशनल सीड्स कॉर्पोरेशन में एग्रो ट्रेनी भर्ती की ऑनलाइन परीक्षा में एमईआईडी सॉफ्टवेयर और अन्य डिजिटल उपकरणों के जरिए नकल कराई गई। इन ठिकानों से आरोपी नंदू ठेकेदार, दिलखुस, गणपति ठेकेदार, प्रवीण, प्रदीप, संदीप उर्फ सेंडी, परमजीत, जोगेंद्र, टिंकू चौधरी, रूपम पचार, मनीष सैनी, दीपक व्याख्याता, नितेश जाखड़ और सुमित चौधरी द्वारा कई अभ्यर्थियों को नकल कराई गई। अभ्यर्थियों से एडवांस में नकद रुपए भी लिए गए और साथ में हस्ताक्षर शुदा चेक भी लिए गए।
खातीपुरा स्थित हेरिटेज वायुना सीनियर सेकेंडरी स्कूल में एग्रो ट्रेनी की भर्ती का परीक्षा सेंटर था। इस सेंटर पर नकल करवाई जा रही थी। एसओजी के डिप्टी एसपी नरेंद्र दायमा की टीम ने इस सेंटर पर दबिश दी। इस परीक्षा केंद्र से मनीष कुमार, खुशीराम, नवीन सारण, अंकित कुमार, प्रवीण यादव और मुकेश कुमार मीणा पकड़ा गया। इन आरोपियों से पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि सेंटर प्रभारी प्रवीण यादव और सेंटर इन्चार्ज मुकेश कुमार मीणा द्वारा मनोज यादव के साथ षड्यंत्र रचकर उक्त परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों को नकल कराई जा रही थी। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि ऑनलाइन नकल कराने वाले इस गैंग ने पूर्व में भी कई परीक्षाओं में नकल करवाई थी।