राजस्थान में मंदिरों के प्रसाद की होगी जांच

तिरूपति बालाजी मंदिर को लड्डूओं में जानवरों की चर्बी व मछली के तेल की मिलावट के मद्देनजर अब राजस्थान के मंदिरों में चढाए जाने वाले प्रसाद की जांच की जाएगी। इसके लिए 23 से 26 सितम्बर तक बकायदा अभियान चलाया जाएगा।

राजस्थान में मंदिरों के प्रसाद की होगी जांच

तिरूपति बालाजी मंदिर को लड्डूओं में जानवरों की चर्बी व मछली के तेल की मिलावट के मद्देनजर अब राजस्थान के मंदिरों में चढाए जाने वाले प्रसाद की जांच की जाएगी। इसके लिए 23 से 26 सितम्बर तक बकायदा अभियान चलाया जाएगा।

खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण विभाग के अतिरिक्त आयुक्त पंकज ओझा ने बताया कि राजस्थान में चलाए जा रहे अभियान- शुद्ध आहार मिलावट पर वार के तहत लगातार काद्य पदार्थों की जांच की जा रही है। इसी कड़ी में प्रदेश के बड़े मंदिरों में तीन से पांच दिन का विशेष निरीक्षण एवं नमूनीकरण अभियान चलाया जाएगा। यह अभियान 23 से 26 सितम्बर तक चलेगा।

ओझा के अनुसार अभियान के दौरान मंदिरों में बनने वाले प्रसाद एवं सवामणि में बनने वाले खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता की जांच की जाएगी। साथ ही 54 आवेदन मंदिर में भोग के सर्टिफिकेट के लिए आए आवेदनों के सत्यापन की कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रसाद की गुणवत्ता के साथ-साथ मंदिरों की भोजशाला में गन्दगी, हाईजिन आदि का भी निरीक्षण किया जाएगा।