रणजी ट्रॉफीः राजस्थान की घर में शर्मनाक हार

राजस्थान को रणजी ट्रॉफी ग्रुप-बी के मैच में विदर्भ के खिलाफ शर्मनाक हार झेलनी पड़ी। यह इस सीजन में राजस्थान की पहली हार है और वह भी उसे घरेलू मैदान पर।

रणजी ट्रॉफीः राजस्थान की घर में शर्मनाक हार

राजस्थान को रणजी ट्रॉफी ग्रुप-बी के मैच में विदर्भ के खिलाफ शर्मनाक हार झेलनी पड़ी। जयपुर के केएल सैनी स्टेडियम में खेले गए मैच के चौथे व अंतिम दिन रविवार को विदर्भ ने मेजबान राजस्थान को 221 रन से हरा दिया। यह इस सीजन में राजस्थान की पहली हार है और वह भी उसे घरेलू मैदान पर। राजस्थान की टीम ग्रुप-बी में छह मैचों में एक जीत, एक हार व चार ड्रॉ से 16 अंक लेकर पांचवें नंबर पर मौजूद है।

विदर्भ ने अपनी दूसरी पारी 9 विकेट पर 428 रन बनाकर घोषित की और राजस्थान के सामने जीत के लिए 329 रन का लक्ष्य रखा, जिसके जवाब में मेजबान टीम महज 107 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। विदर्भ के लिए हर्ष दुबे ने 5 और अक्षय वखारे ने 3 विकेट चटकाए। राजस्थान की ओर से सर्वाधिक 22 रन जुबेर अली ने बनाए, जबकि टीम के सात बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच पाए।

उधर, ग्रुप-डी के मैच में तमिलनाडु ने चंडीगढ़ को 209 रन से शिकस्त दी। तमिलनाडु ने चंडीगढ़ के सामने जीत के लिए 403 रन का लक्ष्य रखा था, जिसके जवाब में टीम 193 रन पर ढेर हो गई। वहीं, मध्यप्रदेश और केरल के बीच मैच ड्रॉ हो गया था। एक अन्य मैच में उत्तर प्रदेश ने बिहार क पारी और 119 रन से शिकस्त दी।