रणथम्भौर में बाघ के शावक का शव मिला

राजस्थान में सवाईमाधोपुर जिले के रणथंभौर नेशनल पार्क में वन विभाग को बाघ के मृत शावक का शव मिला है। यह शावक बाघिन टी 125 का बताया जा रहा है।

रणथम्भौर में बाघ के शावक का शव मिला

राजस्थान में सवाईमाधोपुर जिले के रणथंभौर नेशनल पार्क में वन विभाग को बाघ के मृत शावक का शव मिल है यह शावक बाघिन टी 125 का बताया जा रहा है शावक का शव नेशनल पार्क के भदलाव क्षेत्र में मिला है वन विभाग ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

उपवन संरक्षक एवं उप क्षेत्र निदेशक बाघ परियोजना रणथंभौर डॉ. रामानंद भाकर ने बताया कि भदलाव वन क्षेत्र में दो दिन पूर्व गश्त के दौरान वन विभाग की टीम को बाघिन टी-125 रिद्धि व उसके शावको को विचरण करते देखा था। शनिवार रात को नर बाघ टी-2311 के कैमरा ट्रेप में फोटो भी प्राप्त हुए हैं। प्रथम दृष्टया शावका को किसी बाघ द्वारा मारा गया है। शावक के शव का पोस्टमार्टम कर विसरा के नमूने लिए गए हैं, जिन्हें जांच के लिए लेब भेजा जाएगा। शव का राजबाग नाका पर दाह संस्कार कर दिया गया है। डीएफओ ने बताया कि मृत टाईगर शावक की उम्र करीब 8 माह थी। बता दें कि जनवरी 2023 से दिसंबर 2024 तक रणथंभौर में 16 बाघों की मौत हो चुकी है।