आरएएस-प्री के पेपर पैटर्न में उलझे छात्र

राजस्थान में कल 2 फरवरी को आयोजित आरएएस-प्री परीक्षा 2024 का पेपर पैटर्न पिछले वर्षों की तुलना में अधिक चुनौतीपूर्ण रहा, जिससे छात्रों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

आरएएस-प्री के पेपर पैटर्न में उलझे छात्र

राजस्थान में कल 2 फरवरी को आयोजित आरएएस-प्री परीक्षा 2024 का पेपर पैटर्न पिछले वर्षों की तुलना में अधिक चुनौतीपूर्ण रहा, जिससे छात्रों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

विशेषज्ञों का कहना है कि पेपर का स्तर औसत से कठिन था। खासकर लैंग्वेज सेक्शन ने विद्यार्थियों को उलझा दिया। प्रश्नों में सटीकता और गहराई के साथ भाषा की जटिलता भी देखने को मिली। सारांश लेखन, कथन और पूर्वधारणा, सही उद्धरण की पहचान जैसे प्रश्नों ने छात्रों को सोचने पर मजबूर कर दिया। उदयपुर के एक कोचिंग सेंटर के शिक्षक संजय लुणावत ने बताया कि इस बार का पेपर पैटर्न काफी सटीक था, लेकिन छात्रों के लिए यह बड़ा ही चुनौतीपूर्ण रहा होगा। करंट अफेयर्स पर आधारित सवालों की संख्या अधिक रही, जिससे यह साफ जाहिर होता है कि पेपर सेट करने वालों ने समसामयिक घटनाओं पर विशेष ध्यान दिया। जनरल साइंस सेक्शन में भी नवीनतम तकनीकी विषयों को प्राथमिकता दी गई। खासतौर पर स्पेस टेक्नोलॉजी से संबंधित प्रश्नों ने छात्रों को चौंका दिया।

छात्रों ने पेपर को समय-प्रबंधन के लिहाज से कठिन बताया खासकर तार्किक विश्लेषण और मानसिक योग्यता के प्रश्न समय लेने वाले थे हालांकि, कुछ छात्रों का मानना था कि जिन्होंने करंट अफेयर्स और रीजनल स्टडीज पर अच्छी पकड़ बनाई थी, वे बेहतर प्रदर्शन कर पाएंगे