सबसे अमीर बोर्ड के देश में टेस्ट मैच कराने का पड़े लाले

ग्रेटर नोएडा में अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट मैच के आज दूसरे दिन भी खेल नहीं हो पाया और स्टंप्स की घोषणा कर दी गई।   सब उस देश में हुआ है, जो क्रिकेट का सुपरपावर है। क्रिकेट बोर्ड अपनी अमीरी के लिए जाना जाता है।

सबसे अमीर बोर्ड के देश में टेस्ट मैच कराने का पड़े लाले

ग्रेटर नोएडा में अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट मैच के आज दूसरे दिन भी खेल नहीं हो पाया और स्टंप्स की घोषणा कर दी गई। हद तो यह रही कि गीली आउटफील्ड को सुखाने के लिए कई तरह के जुगाड़ तक लगाए गए, फिर भी मैच शुरू नहीं हो पाया। सब उस देश में हुआ है, जो क्रिकेट का सुपरपावर है जिस देश का क्रिकेट बोर्ड अपनी अमीरी के लिए जाना जाता है

अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच ग्रेटर नोएडा के शहीद विजय सिंह पथिक खेल परिसर में घटिया जल निकासी, गीली आउटफील्ड और दयनीय सुविधाओं के कारण ऐतिहासिक एकमात्र टेस्ट मैच शुरू नहीं हो पाया। पहला दिन एक भी गेंद फेंके बिना रद्द कर दिया गया था। उम्मीद थी कि अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच यह टेस्ट होगा, लेकिन खिलाड़ियों के लिए अब तक निराशाजनक साबित हुआ है। अफगान खिलाड़ी निराश हैं, जबकि न्यूजीलैंड के खिलाड़ी स्टेडियम की स्थिति देखकर हैरान हैं। अफसोस कि आयोजक अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच एकमात्र टेस्ट के लिए बुनियादी सुविधाएं मुहैया नहीं करा पाए। 

अफगानिस्तान क्रिकेट के अधिकारी कह रहे हैं कि उनसे गलती हुई अब वे यहां दोबारा कभी नहीं आएंगे मगर सबसे अमीर बोर्ड खामोश है बोर्ड के किसी भी पदाधिकारी का अभी तक कोई रिएक्शन नहीं आया है हर कोई जानता है कि बिना बीसीसीआई की इजाजत के भारत में आधिकारिक क्रिकेट मैच नहीं हो सकता टेस्ट मैच तो बिलकुल भी नहीं अगर अफगानिस्तान ने भारत को अपना होमचुना है, तो इसमें बीसीसीआई और आईसीसी की सहमति है जिस मैच में बीसीसीआई की सहमति हो, उसका यह हश्र होगा, यह सोच से परे है

क्रिकेटप्रेमी  इस बात के लिए भारत का मजाक उड़ा रहे हैं कि वह टेस्ट मैच भी नहीं करा सकता तो फिर सारे संसाधनों और अमीरी का क्या मतलब

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड और भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने 2015 में एक मेमोरेंडम पर दस्तखत किए थे इसके अनुसार अफगानिस्तान ने भारत को अपने होममैच खेलने के लिए चुना है। इसी समझौते के तहत अफगानिस्तान ने ग्रेटर नोएडा, देहरादून और लखनऊ में मैच खेले लेकिन अब जब खिली धूप में गीला मैदान होने के चलते अफगानिस्तान अपना टेस्ट मैच नहीं खेल पा रहा है, तो इसमें बीसीसीआई दोषी माना जाएगा। बीसीसीआई के पदाधिकारी इस मसल में खामोशी ओढ़े हुए हैं मगर उनकी गलती की वजह से आज दुनिया में भारत की भद पिट रही है।