सांसद रोत की ऊंट रोका

राजकुमार रोत 18वीं लोकसभा सदस्य के रूप में शपथ लेने के लिए ऊंट पर बैठकर संसद पहुंचे तो पुलिसकर्मियों ने उन्हें गेट पर ही रोक दिया । वे ऊंट से नीचे उतरे और अपने समर्थकों के साथ अंदर चले गए।

सांसद रोत की ऊंट रोका

राजस्थान की बांसवाड़ा-डूंगरपुर लोकसभा सीट से चुनाव जीतकर भारत आदिवासी पार्टी के नेता राजकुमार रोत पहली बार संसद बने हैं। मंगलवार को जब वे 18वीं लोकसभा सदस्य के रूप में शपथ लेने के लिए ऊंट पर बैठकर संसद पहुंचे तो पुलिसकर्मियों ने उन्हें गेट पर ही रोक दिया और बताया कि वे संसद परिसर में ऊंट लेकर नहीं जा सकते। इसके बाद वे ऊंट से नीचे उतरे और अपने समर्थकों के साथ अंदर चले गए।

रोत ने 18वीं लोकसभा की दूसरे दिन की कार्यवाही में हिस्सा लिया और संसद के सदस्य के रूप में शपथ ली। उन्होंने एक वीडियो भी अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से शेयर किया है, जिसमें वे आदिवासियों की पारंपरिक पोषाक पहनकर शपथ लेते हुए नजर आ रहे हैं। सांसद रोत ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, बांसवाड़ा-डूंगरपुर की जनता के आशीर्वाद से 18वीं लोकसभा का सदस्य बनकर आज संसद भवन में शपथ ली। इस उपलब्धि के लिए पार्टी के समस्त पदाधिकारियों, कार्यकताओं एवं मेरी डूंगरपुर-बांसवाड़ा की जनता को तहे दिल से धन्यवाद जोहार।

सोमवार को राजकुमार रोत ने संविधान की किताब के साथ संसद भवन में पहली बार प्रवेश किया था उन्होंने एक्स पर लिखा- बांसवाड़ा-डूंगरपुर की जनता के आशीर्वाद से 18वीं लोकसभा के पहले दिन संविधान की किताब के साथ सदन में प्रवेश किया. बांसवाड़ा-डूंगरपुर की जनता को तहे दिल से धन्यवाद. जोहार उलगुलान अठारहवीं लोकसभा के पहले सत्र की शुरुआत सोमवार से हो चुकी है पहले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके मंत्रिमंडल में शामिल सदस्यों के साथ ही अन्य नवनिर्वाचित सदस्यों ने सदन के सदस्य के रूप में शपथ ली