आरएएस परीक्षाः आरपीएससी की हाईकोर्ट में केविएट
आरएएस मेंस परीक्षा-2024 को लेकर राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) की ओर से राजस्थान हाईकोर्ट की जोधपुर पीठ में केविएट दायर की गई है।

आरएएस मेंस परीक्षा-2024 को लेकर राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) की ओर से राजस्थान हाईकोर्ट की जोधपुर पीठ में केविएट दायर की गई है। आयोग को अंदेशा है कि परीक्षा तिथि आगे बढ़ाने को लेकर परीक्षार्थी कहीं हाईकोर्ट में याचिका न दायर कर दें। ऐसे में यदि कोई याचिका दायर होती है, तो कोर्ट में आरपीएससी का पक्ष सुने बिना कोर्ट कोई आदेश पारित न करे। आरपीएससी के सचिव रामनिवास मेहता ने यह केविएट दायर की है।
आरएएस मेंस परीक्षा 17 और 18 जून को दो पारियों में अजमेर और जयपुर जिला मुख्यालय पर 77 केंद्रों पर होगी। इसमें 21 हजार 539 अभ्यर्थी शामिल होंगे। अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र रविवार को वेबसाइट पर अपलोड कर दिए हैं।
हालांकि आरएएस-2024 मुख्य परीक्षा स्थगित करने की मांग जोर पकड़ रही है। बीते करीब 10 दिनों से अभ्यर्थी राजस्थान विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर धरना दे रहे थे। अभ्यर्थियों का कहना था कि वे केवल चाहते हैं कि आरएएस-2023 भर्ती प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही आरएएस-2024 मुख्य परीक्षा करवाई जाए, ताकि किसी भी उम्मीदवार को दोहरी चयन की स्थिति का सामना न करना पड़े और उन्हें पर्याप्त तैयारी का समय भी मिल सके। अभ्यर्थियों ने बताया कि वर्तमान सरकार के 10 से अधिक मंत्री और 40 से ज्यादा विधायक पहले ही परीक्षा को स्थगित करने की मांग कर चुके हैं।