रूसी युवती के खाटू श्याम दर्शन का वीडियो वायरल
रूस की एक युवती ने खाटू श्याम मंदिर पहुंचकर एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया, जो तेजी से वायरल हो रहा है। रशियन गर्ल कोको बाबा श्याम की बहुत बड़ी भक्त है।

रूस की एक युवती ने खाटू श्याम मंदिर पहुंचकर एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया, जो तेजी से वायरल हो रहा है। रशियन लड़की का नाम कोको है और वह एक ब्लॉगर है। वीडियो में वह बता रही है कि मंदिर में मेरे साथ कैब का ड्राइवर भी गया था, जिसके कारण आसानी से बाबा श्याम के दर्शन हुए।
रशियन गर्ल कोको बाबा श्याम की बहुत बड़ी भक्त है। वह पहले भी कई बार खाटू दर्शन करने आ चुकी हैं। कोको के अनुसार उसने बाबा से जब भी कुछ मांगा, उनकी वह हर मनोकामना पूरी हुई है। वह अपनी वीडियो वायरल होने की पीछे कि वजह भी बाबा श्याम की कृपा बताती है। वीडियो में वह काफी खुश दिख रही है और अपने चाहनेवालों को सोशल मीडिया के माध्यम से बता रही है कि वह पहली बार अकेले बाबा श्याम के मंदिर जा रही है।
वीडियो में कोको कह रही है, मैं रात को जयपुर पहुंची और देर तक जागती रही। फिर सुबह जल्दी उठ गई। उसके बाद मैं तैयार हुई और जयपुर से खाटू जाने के लिए कार बुक की। मुझे ड्राइवर ने खाटू छोड़ा, लेकिन ड्राइवर ने मेरे साथ मंदिर में चलने की बात कही। फिर मैंने खाटू के बाजार से सबसे पहले चुनरी खरीदी, फिर मिठाई की दुकान पर गई और पेड़े खरीदे। वहां से मंदिर की तरफ गई। मेरे साथ ड्राइवर भी था, जिसकी वजह से मुझे मंदिर तक पहुंचने में काफी आसानी रही, क्योंकि रास्ता बहुत कठिन था।
रशियन लड़की ने आगे बताया कि मंदिर पहुंचने के बाद से एक पॉजिटिव शक्ति महसूस हुई। मंदिर में ज्यादा भीड़ नहीं थी। एक गुलाब का फूल मुझे ड्राइवर ने दिया। फूल देने के बाद ड्राइवर अचानक गायब हो गया। बाबा श्याम के दर्शन करने के बाद कुछ देर में ड्राइवर मिल गया।
ब्लॉगर कोको पहली बार जब खाटू आई थी, तो उन्होंने बाबा श्याम से मनोकामना की थी कि अगर उनकी वीडियो वायरल हुई तो वह फिर से मंदिर माथा टेकने आएंगी, जिसके बाद उनकी आए-दिन वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है और अब कोको समय मिलते ही बाबा श्याम के दर्शन करने पहुंचती है।