40 डिग्री तापमान में संत की अग्नि तपस्या
राजस्थान में राजसमंद के शिव मंदिर में महंत सुरेश नाथ योगी 40 डिग्री तापमान में अनोखा अग्नि स्नान कर रहे हैं, जिसे देखने के लिए हर रोज हजारों लोग उन्हें देखने पहुंच रहे हैं।

राजस्थान में राजसमंद के शिव मंदिर में महंत सुरेश नाथ योगी 40 डिग्री तापमान में अनोखा अग्नि स्नान कर रहे हैं, जिसे देखने के लिए हर रोज हजारों लोग उन्हें देखने पहुंच रहे हैं।
महंत पिछले कई सालों से 61 दिनों की अग्नि तपस्या हर साल कर रहे हैं। इस साल भी उनकी तपस्या का आज मंगलवार को 50वां दिन है। संत हर रोज सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक यह तपस्या करते हैं। वे चारों तरफ अग्निकुंड बनाकर उसमें आग जलाते हैं और तपस्या शुरू करते हैं। यह तपस्या 2 घंटे तक चलती है।
संत ने बताया कि वह विश्व कल्याण और देश की खुशहाली की कामना के साथ यह तपस्या करते हैं। जिले में ऐसी अनूठी तपस्या को देखने के लिए बड़ी संख्या में स्थानीय श्रद्धालु महाराज के दर्शनों के लिए पहुंच रहे हैं।