सालासर बालाजी को आय का 5% दान का एग्रीमेंट

राजस्थान के प्रसिद्ध सालासर बालाजी मंदिर में एक भक्त ने भगवान के साथ विचित्र एग्रीमेंट किया है। दिलकुश ओझा नामक भक्त ने अपनी आय का 5 पीसदी हिस्सा मंदिर को दान करने का संकल्प लिया है।

सालासर बालाजी को आय का 5% दान का एग्रीमेंट

राजस्थान के प्रसिद्ध सालासर बालाजी मंदिर में एक भक्त ने भगवान के साथ एग्रीमेंट किया है दिलकुश ओझा नामक भक्त ने अपनी आय का 5 पीसदी हिस्सा मंदिर को दान करने का संकल्प लिया है। इसके लिए दिलकुश ने 20 सितंबर को 50 रुपये के गैर-न्यायिक स्टाम्प पेपर पर बाकायदा एग्रीमेंट किया है। उसने मंदिर के नितिन पुजारी की मौजूदगी में एग्रीमेंट कर उन्हें सौंपा है।

चूरू जिले में जयपुर-बीकानेर राजमार्ग पर स्थित सालासर मंदिर में सालभर भक्तों की भीड़ लगी रहती है। देशभर से श्रद्धालु मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचते हैं। देश के अनेक मंदिरों की तरह यहां भी आमतौर पर लोग नकद, सोना-चांदी दान करते हैं, लेकिन एग्रीमेंट कर भगवान को अपनी आय का 5 पीसदी देने का यह मामला अनूठा है।

दिलकुश ओझा ने स्टांप पेपर पर लिखा, दिलकुश ओझा पुत्र जमना लाल ओझा तहसील आसीन्द जिला भीलवाड़ा यह साझेदारी करार विश्व सम्राट सालासर बालाजी राजस्थान के साथ करार करता हूं कि मेरी समस्त कोर्ट व जिला परिवहन कार्यालय व अन्य स्त्रोत से होने वाली निजी आय का 5 प्रतिशत सालासर बालाजी को समर्पित करूंगा'