गर्लफ्रेंड खातिर लॉरेंस के नाम पर सलमान के पिता को धमकाया
अपनी गर्लफ्रेंड को इंप्रेस करने के लिए एक शख्स ने सलमान के पिता सलाम खान को लॉरेंस के नाम से धमका दिया। सलीम खान मॉर्निंग वॉक पर घर से निकले हुए थे।
एक्टर सलमान खान और उनके परिजनों को अब राह चलते लोग भी कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम से धमकाने लगे हैं। ऐसा एक मामला आज सुबह सामने आया, जब अपनी गर्लफ्रेंड को इंप्रेस करने के लिए एक शख्स ने सलमान के पिता सलाम खान को लॉरेंस के नाम से धमका दिया। सलीम खान मॉर्निंग वॉक पर घर से निकले हुए थे।
धमकी देते समय सलीम खान से कहा गया- सही से रहो वरना लॉरेंस बिश्नोई को भेजूं क्या? इस मामले में बांद्रा पुलिस स्टेशन में केस दर्ज हुआ। इसके बाद पुलिस ने एक शख्स के साथ उसकी गर्लफ्रेंड को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी ने अपनी गर्लफ्रेंड को इंप्रेस करने के लिए सलीम खान को मॉर्निंग वॉक करते कहा- “लॉरेंस बिश्नोई को भेजूं क्या।“
इससे पूर्व मंगलवार रात सलमान खान के काफिले के बीच एक बाइक सवार उनके काफी करीब आ गया। जब सलमान खान अपने घर बांद्रा जा रहे थे, तभी एक बाइक सवार उनके काफिले का पीछा करने लगा। सलमान खान की सुरक्षा गार्ड ने उसको पकड़कर बांद्रा पुलिस के हवाले कर दिया।
पुलिस ने पूरी जांच पड़ताल की, तो पता चल कि बाइक सवार को पता नहीं था कि वो सलमान खान का काफिले है। वो सिर्फ काफिला देखने लिए साथ में चल रहा था। पुलिस ने बाइक सवार पर लापरवाही के साथ गाड़ी चलाने का मामला दर्ज किया है। पूछताछ के बाद उसको छोड़ दिया गया है। बाइक सवार हैदराबाद का रहने वाला है।