संभल में रामनवमी पर पहली बार निकली शोभायात्रा

रविवार को रामनवमी के अवसर पर यूपी के संभल जिले में पहली बार विश्व हिंदू परिषद की ओर से भगवा शोभायात्रा निकली गई। शोभायात्रा में संस्कृति और आस्था का अद्भुत संगम देखने को मिला।

संभल में रामनवमी पर पहली बार निकली शोभायात्रा

रविवार को रामनवमी के अवसर पर यूपी के संभल जिले में पहली बार विश्व हिंदू परिषद की ओर से भगवा शोभायात्रा निकली गई। शोभायात्रा में संस्कृति और आस्था का अद्भुत संगम देखने को मिला। रामनवमी शोभायात्रा में युवतियों ने हाथों में तलवार लेकर करतब दिखाए। भगवा झंडे लेकर युवक पूरे जोश और उत्साह में झूमते नजर आए। शोभायात्रा में भगवान राम, हनुमान और अन्य देवी-देवताओं की झांकियां शामिल रहीं। इसमें शामिल लोग जय श्रीराम के जयकारे लगाते रहे।

इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के क्षेत्रीय संगठन मंत्री सोहन सोलंकी का स्वागत किया गया। परिषद के सदस्यों ने 'जय श्रीराम' के उद्घोष के साथ उनका अभिनंदन किया। सोलंकी ने राम जन्मोत्सव के महत्व और हिंदू समाज की ऐतिहासिक संघर्ष यात्रा पर विस्तार से चर्चा की।

उन्होंने पश्चिम उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के क्षेत्र में विश्व हिंदू परिषद के कार्यों और योजनाओं पर भी प्रकाश डाला और समाज में धार्मिक एकता और समरसता के लिए विहिप के प्रयासों की जानकारी दी। सोलंकी ने अपने संबोधन में बताया कि हिंदू समाज को अपनी संस्कृति और धर्म के प्रति जागरूक और समर्पित रहने की आवश्यकता है, ताकि आने वाली पीढ़ियों को हमारी धार्मिक और सांस्कृतिक धरोहर का संरक्षण किया जा सके।