सांचौर बंद का व्यापक असर, सुखाराम का अनशन समाप्त

राजस्थान में कुछ नए जिलों को खत्म किए जाने की कवायद के बीच सांचौर में जारी आंदोलन के साथ ही शाहपुरा में भी विरोध शुरू हो गया है। सांचौर जिले को यथावत रखने की मांग को लेकर आज बंद का व्यापक असर देखा गया।

सांचौर बंद का व्यापक असर, सुखाराम का अनशन समाप्त

राजस्थान में कुछ नए जिलों को खत्म किए जाने की कवायद के बीच सांचौर में जारी आंदोलन के साथ ही शाहपुरा में भी विरोध शुरू हो गया है। सांचौर जिले को यथावत रखने की मांग को लेकर आज बंद का व्यापक असर देखा गया। सांचौर जिला बचाओ संघर्ष समितिने बंद का आह्वान किया था। सांचौर के अलावा जिले के सभी छोटे-बड़े कस्बे और बाजार भी पूरी तरह से बंद रहे।

हालांकि, पूर्व राज्यमंत्री सुखराम बिश्नोई ने आमरण अनशन समाप्त कर दिया। सांचौर के जिला कलेक्टर ने आज शाम पूर्व राज्यमंत्री को जूस पिलाकर उनका आमरण अनशन समाप्त करवाया। पर सांचौर जिला बचाओ आंदोलन का धरना जारी रहेगा। जानकारी के अनुसार 4 दिन से चल रहे पूर्व मंत्री के आमरण अनशन के कारण उनकी तबीयत ज्यादा खराब हो गई थी। ऐसे में प्रशासन और कार्यकर्ताओं के कहने पर उन्होंने अपना अनशन समाप्त कर दिया। 

सांचौर में आज निजी और सरकारी स्कूल, महाविद्यालय, प्राइवेट हॉस्पिटल और डॉक्टरों ने भी पूरी तरह से बंद का समर्थन किया। डॉक्टरों के बंद में शामिल होने से चिकित्सा सेवाएं ठप हो गई, वहीं जिला बार एसोसिएशन के सभी अधिवक्ताओं के अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने से न्यायिक कार्य भी प्रभावित हो गए।

निजी स्कूल भी बंद रहे। कई सरकारी स्कूलों में छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया और मुख्य गेट पर ताला लगाकर धरना दिया। पुलिस और जिला प्रशासन ने बाजार बंद और धरना प्रदर्शन को देखते हुए पूरे क्षेत्र में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे।  आज के विरोध-प्रदर्शन में पूर्व मंत्री सुखाराम बिश्नोई समेत कई अन्य नेता और सामाजिक कार्यकर्ता भी शामिल हुए हैं। 

शाहपुरा में भी विरोध

उधर, रियासत कालीन शहर शाहपुरा में भी विरोध की शुरुआत हो गई है। ग्रामीणों ने बीती रात को विरोध प्रदर्शन किया और आज कस्बे में वाहन रैली निकालकर कलेक्टर को ज्ञापन सौपा। इसके लिए बाकायदा सभी समुदाय व संगठनों की बैठक में जिला बचाओ संघर्ष समिति का गठन किया गया है। जिला बचाओ समिति के सचिव अविनाश शर्मा ने कहा कि यदि शाहपुरा जिले से छेड़छाड़ की गई, हटाया गया तो उग्र आंदोलन होगा।