सांवलिया सेठ संग भक्तों ने खाली होली
मेवाड़ के प्रसिद्ध कृष्णधाम श्री सांवलिया सेठ मंदिर में आज हजारों भक्तों ने सांवरा सेठ संग जमकर होली खेली। फागोत्सव में हजारों भक्त श्री सांवलिया सेठ मण्डफिया पहुंचे।

मेवाड़ के प्रसिद्ध कृष्णधाम श्री सांवलिया सेठ मंदिर में आज हजारों भक्तों ने सांवरा सेठ संग जमकर होली खेली। फागोत्सव में हजारों भक्त श्री सांवलिया सेठ मण्डफिया पहुंचे। सांवरा सेठ का फागोत्सव राजस्थान के बड़े आयोजनों में शामिल हैं। होली के दौरान श्री सांवलिया सेठ को राजभोग आरती बाद भोग लगाया गया। यहां सभी भक्त रंग बिरंगे गुलालों में रंगे नजर आए।
मंदिर के पुजारियों ने भगवान श्री सांवलिया सेठ के बाल स्वरूप को चांदी के रथ में विराजमान कर गुलाल-अबीर लगाई। श्रद्धालुओं ने भगवान की पुष्प वर्षा और गुलाल उड़ाकर आगवानी की। मंदिर के अंदर और बाहर श्रद्धालु भगवान के जयकारे लगाते हुए गुलाल उड़ाते रहे। फागोत्सव में राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र समेत कई राज्यों से भक्त शामिल हुए।
यहां ब्रज और बरसाना की तर्ज पर भक्तों ने भगवान के साथ होली खेली। मंडफिया गांव के गली-मोहल्ले में ब्रज का माहौल बना। जगह-जगह गुलाल उड़ती रही। शोभायात्रा में चांदी के रथ में ठाकुरजी के बाल स्वरूप को विराजित कर नगर भ्रमण करवाया गया। श्रद्धालुओं ने भगवान को धोक लगाकर एक-दूसरे को रंग लगाया। ढोल-नगाड़ों के साथ भजन व होली गीत पर श्रद्धालु जमकर नाचे।