दो करोड़ में नीलाम हुआ सरपंच पद

पंजाब में गुरदासपुर के एक गांव में सरपंच पद के लिए हुई 'नीलामी' में 2 करोड़ रुपये की बोली लगाई गई। लोकतांत्रिक मानदंडों का उल्लंघन करने वाली इस नीलामी की कई नेताओं ने निंदा की है।

दो करोड़ में नीलाम हुआ सरपंच पद

पंजाब में गुरदासपुर के एक गांव में सरपंच पद के लिए हुई 'नीलामी' में 2 करोड़ रुपये की बोली लगाई गई। लोकतांत्रिक मानदंडों का उल्लंघन करने वाली इस नीलामी की कई नेताओं ने निंदा की है। पंजाब में ग्राम पंचायतों के चुनाव 15 अक्टूबर को होने वाले हैं। हरदोवाल कलां गांव में नीलामी के लिए बोली 50 लाख रुपये से शुरू हुई और स्थानीय भाजपा नेता आत्मा सिंह ने 2 करोड़ रुपये तक की बोली लगाई।

चेक के जरिए बोली लगाने वाले राजनेता ने कहा कि गांव वालों ने एक ऐसे सरपंच को चुनने का फैसला किया है, जो गांव के लिए अधिकतम धनराशि देगा। उन्होंने कहा कि नीलामी की राशि गांव के विकास पर खर्च की जाएगी। आत्मा सिंह (जिनके पिता भी कभी सरपंच रह चुके हैं) ने कहा कि फंड्स का आवंटन गांव वालों की एक कमेटी द्वारा तय किया जाएगा।

गुरदासपुर जिले के सबसे बड़े गांवों में से एक हरदोवाल कलां में करीब 350 एकड़ पंचायती जमीन है। यह ऐसा अकेला गांव नहीं है, जहां इस तरह की नीलामी हुई है। बठिंडा के गहरी बुट्टर गांव में भी सरपंच पद के लिए इसी तरह की बोली लगी। एक शख्स ने इस पद के लिए 60 लाख रुपये की बोली लगाई, लेकिन उसपर कोई आखिरी फैसला नहीं हो सका।

कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा ने नीलामी की निंदा करते हुए इसे अंजाम देने वालों को जेल भेजने की मांग की है। उन्होंने कहा, यह खुला भ्रष्टाचार है, ऐसी बोली प्रक्रिया का कोई उदाहरण नहीं है।