जयपुर के तीन स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी
जयपुर के तीन बड़े स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। एडिशनल कमिशनर लॉ एंड ऑर्डर डॉ रामेश्वर ने बताया कि द मेयो, जय श्री पैरीवाल, द पैलेस स्कूल को मेल के ज़रिए धमकी मिली।

जयपुर के तीन बड़े स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। एडिशनल कमिशनर लॉ एंड ऑर्डर डॉ रामेश्वर ने बताया कि द मेयो, जय श्री पैरीवाल, द पैलेस स्कूल को मेल के ज़रिए धमकी मिली। सूचना पर दमकल, सिविल डिफेंस, डॉग स्क्वाड पुलिस की टीम मौक़े पर पहुंची और छानबीन की।
सिटी पैलेस स्थित द पैलेस स्कूल में रविवार को मेल आया था। स्कूल प्रशासन ने सोमवार को चेक किया, तो उन्हें धमकी भरा मेल मिला। सूचना पर माणक चौक थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। स्कूल के बच्चों और टीचर्स को बाहर निकाला गया। डॉग स्क्वाड की टीम के साथ एक घंटे तक स्कूल में सघन चेकिंग की गई, लेकिन पुलिस को कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। पुलिस ने राहत की सांस ली।
इससे पहले जयपुर में एसएमएस स्टेडियम और कई स्कूलों को धमकी भरे मेल मिले थे। वो सभी झूठे निकले। जयपुर के एसएमएस स्टेडियम को पांच बार बम से उड़ाने की धमकी भरा मेल आया था। साइबर सेल धमकी भरे ईमेल्स में उपयोग किए जा रहे आईपी एड्रेस को ट्रैक करने की कोशिश कर रही है।
शुरुआती जांच में सामने आया है कि ये मेल जर्मनी, नीदरलैंड्स समेत कई अन्य देशों के आईपी एड्रेस से भेजे गए हैं। हालांकि, जांच अधिकारियों को शक है कि इन मेल्स को वीपीएन के जरिए भेजा गया है, जिससे भेजने वालों की असली पहचान और लोकेशन छिपाई जा सकी है। यही वजह है कि पुलिस अब तक आरोपियों की सटीक लोकेशन ट्रेस नहीं कर पाई है।