भर्ती परीक्षाओं में नहीं काटे जाएंगे शर्ट के बाजू

राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग की भर्ती परीक्षाओं में अब उम्मीदवार पूरी बाजू की शर्ट पहन कर आ सकते हैं। कमीज की बाहें नहीं काटी जाएगी।

भर्ती परीक्षाओं में नहीं काटे जाएंगे शर्ट के बाजू

राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग की भर्ती परीक्षाओं में अब उम्मीदवार पूरी बाजू की शर्ट पहन कर आ सकते हैं आयोग ने यह छूट सशर्त दी है। अध्यक्ष आलोक राज ने एक्स पर एक पोस्ट में बताया है कि बोर्ड के परीक्षा केंद्र पर ड्रेस संबंधी नियमों में बदलाव किया गया है अब परीक्षार्थी की शर्ट के बाजू नहीं काट जाएं, ऐसा आदेश जारी कर रहे हैं नॉटफिफिकेशन शीघ्र ही जारी होगा उन्होंने लिखा, पूरी बाजू की शर्ट चलेगी मगर सादा बटन वाली

आमतौर पर सरकार की ओर से आयोजित भर्ती परीक्षाओं में पूरी आस्तीन की शर्ट पहन कर जाने वाले अभ्यर्थियों की शर्ट की बाहें काटकर परीक्षा में प्रवेश दिया जा रहा है। लेकिन भविष्य में पूरी आस्तीन की कमीज की बाहें नहीं काटी जाएगी। हालांकि कमीज की बाहों पर लगने वाले बटन है सादा और पारदर्शी होने चाहिए।

उल्लेखनीय है कि प्रदेश में 2 दिन पहले हुई भर्ती परीक्षा में कई अभ्यर्थियों की कमीज की बाहों को काटा गया था। आयोग ने  27-28 सितंबर को समान पात्रता परीक्षा (स्नातक स्तर)-2024 का आयोजन किया था। परीक्षा केन्द्रों पर जो अभ्यार्थी पूरी बाजू के शर्ट पहन कर आए थे, उनके बाजू को काट कर परीक्षा में प्रवेश दिया गया था। इसपर कई अभ्यार्थियों ने विरोध जताया था।