एसआई भर्ती-21: सरकार की अहम बैठक 20 को

राजस्थान की एसआई भर्ती परीक्षा-2021 से जुड़े मामलों को लेकर सरकार की अहम बैठक 20 मई को होगी। इस संबंध में राजस्थान सरकार के गृह विभाग ने संशोधित सूचना जारी की है।

एसआई भर्ती-21: सरकार की अहम बैठक 20 को

राजस्थान की एसआई भर्ती परीक्षा-2021 से जुड़े मामलों को लेकर सरकार की अहम बैठक 20 मई को होगी इस संबंध में राजस्थान सरकार के गृह विभाग ने संशोधित सूचना जारी की है बैठक 20 मई को दोपहर 12:15 बजे जयपुर स्थित शासन सचिवालय के मुख्य भवन में कक्ष संख्या-1 में आयोजित की जाएगी बैठक का आयोजन हाईकोर्ट के आदेशों और उसमें उठाए गए बिंदुओं के संदर्भ में हो रहा है। इसमें कोर्ट में प्रस्तुत दलीलों, पूर्व में पेश की गई रिपोर्टों और एसओजी पुलिस द्वारा की गई गिरफ्तारियों का विश्लेषण किया जा सकता है।

मंत्रिमंडलीय समिति की यह बैठक पहले 21 मई को प्रस्तावित थी, जिसे अब 20 मई को कर दिया गया है भर्ती परीक्षा-2021 को लेकर हाईकोर्ट के हस्तक्षेप के बाद सरकार द्वारा गठित मंत्रिमंडलीय समिति को विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर अंतिम निर्णय की दिशा तय करनी है

हाईकोर्ट ने पेपर लीक मामले में भर्ती प्रक्रिया पर निर्णय लेने के लिए राज्य सरकार को 26 मई तक का समय दिया है। जस्टिस समीर जैन की एकलपीठ ने गत 15 मई को सुनवाई के दौरान स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा कि यदि तय समयसीमा तक सरकार द्वारा कोई निर्णय नहीं लिया गया तो प्रक्रिया में शामिल अभ्यर्थियों और जिम्मेदार पक्षों को इसके परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं 

कोर्ट ने यह स्पष्ट किया है कि 26 मई तक यदि कोई निर्णय नहीं आता है तो न्यायालय इस मामले में हस्तक्षेप कर सकता है अगर सरकार असमर्थ रहती है, तो इसकी सीधी जिम्मेदारी संबंधित अधिकारियों और विभाग पर होगी