एसआई भर्तीः 20 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट पेश
राजस्थान पुलिस की विशेष टीम एसओजी ने मंगलवार को एसआई भर्ती परीक्षा-22 के 20 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट पेश की। इसमें कई बड़े नाम भी शामिल है।
राजस्थान पुलिस की विशेष टीम एसओजी ने मंगलवार को एसआई भर्ती परीक्षा-22 के 20 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट पेश की। इसमें कई बड़े नाम भी शामिल है। 8 बंडल में 50 हजार पन्ने लेकर एसओजी की टीम कोर्ट पहुंची। इस मामले में एसओजी इससे पहले 3 चार्जशीट पेश कर चुकी है।
जिन 20 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट पेश की गई है, उनमें राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) के पूर्व सदस्य बाबूलाल कटारा, रामूराम राईका, पेपर लीक माफिया भूपेंद्र सारण के भाई गोपाल सारण के साथ-साथ रामू राम राईका के बेटे-बेटी देवेश और शोभा राईका के नाम शामिल हैं।
उल्लेखनीय हो कि एसआई पेपर लीक केस में करीब 80 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इसमें करीब 50 लोग ट्रेनी सब इंस्पेक्टर हैं, जिन्हें अलग-अलग समय में एसओजी ने राजस्थान पुलिस ट्रेनिंग अकादमी से गिरफ्तार किया था।