सिडान कारों की चमक पड़ी फीकी
कॉम्पैक्ट और मिडसाइज सेडान कारों का जलवा अब फीका पड़ने लगा है। चाहे वो मारुति डिजायर हो, हुंडई ऑरा हो या अन्य कंपनियों की सेडान कारें, सभी की बिक्री में गिरावट दर्ज की गई है।
कॉम्पैक्ट और मिडसाइज सेडान कारों का जलवा अब फीका पड़ने लगा है। चाहे वो मारुति डिजायर हो, हुंडई ऑरा हो या अन्य कंपनियों की सेडान कारें, सभी की बिक्री में गिरावट दर्ज की गई है।
अगस्त 2024 के बिक्री आंकड़ों के अनुसार मारुति सुजुकी डिजायर की सालाना 20 फीसदी गिरावट को साथ 10,627 यूनिट बिकीं, जबकि अगस्त 2023 में इसे 13,293 ग्राहकों ने खरीदा था। वहीं, हुंडई मोटर इंडिया की कॉम्पैक्ट सेडान ऑरा की बिक्री में बीते महीने 12 फीसदी की सालाना गिरावट दर्ज की गई है। अगस्त में इसे 4304 ग्राहकों ने खरीदा।
इसी तरह होंडा की एंट्री लेवल सेडान अमेज कार को बीते अगस्त में 2585 ग्राहक मिले। वह भी सालाना 27 फीसदी की कमी के साथ है। फॉक्सवैगन की वर्चुस को सालाना 12 फीसदी कमी के साथ 1876 ग्राहकों ने खरीदा। हुंडई की वरना की बिक्री में तो करीब 54 फीसदी की भारी गिरावट देखने को मिली है। इसे बीते महीने इसे 1194 ग्राहकों ने खरीदा।
टाटा मोटर्स की कॉम्पैक्ट सेडान टिगोर की बिक्री में भी 61 फीसदी की बड़ी सालाना गिरावट दर्ज की गई है। इस कार को बीते महीने केवल 1148 ग्राहकों ने खरीदा। स्कोडा ऑटो इंडिया की सेडान स्लाविया को बीते अगस्त माह में 1122 ग्राहकों ने खरीदा। स्लाविया की बिक्री में 32 फीसदी की कमी हुई है। मिडसाइज सेडान होंडा सिटी को भी बीते अगस्त में 1018 ग्राहकों ने खरीदा। इसकी बिक्री में सालाना रूप से 32 फीसदी की गिरावट आई है।
मारुति सुजुकी की मिडसाइज सेडान सिआज को बीते अगस्त में 707 ग्राहकों ने खरीदा। यह आंकड़ा करीब 17 फीसदी की गिरावट के साथ है। टोयोटा किर्लोस्कर मोटर इंडिया की प्रीमियम सेडान कैम्री को भी बीते अगस्त में 154 ग्राहकों ने खरीदा। कैम्री की बिक्री में सालाना 15 फीसदी की कमी देखी गई।