सिद्धू के कैंसर इलाज संबंधी दावे पर उठे सवाल
कैंसर विशेषज्ञों ने हाल ही में पूर्व क्रिकेटर और कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी के कैंसर से ठीक होने के दावों पर सवाल उठाए हैं। विशेषज्ञों के अनुसार इस बीमारी पर कोई जादुई फार्मूला काम नहीं करता।

कैंसर विशेषज्ञों ने हाल ही में पूर्व क्रिकेटर और कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी के कैंसर से ठीक होने के दावों पर सवाल उठाए हैं। विशेषज्ञों के अनुसार कीमोथेरेपी, सर्जरी या रेडिएशन ही कैंसर के इलाज का आधार है। इस बीमारी पर कोई जादुई फार्मूला काम नहीं करता। सिद्धू ने कहा था कि कैंसर से पीड़ित उनकी पत्नी बेहतर डाइट लेकर इस घातक बीमारी से ठीक हो गई है।
सिद्धू ने अमृतसर में एक प्रेस कांफ्रेंस में दावा किया कि उनकी पत्नी ने ‘दूध और चीनी से बचकर’ और हल्दी तथा नीम का सेवन करके अपने स्टेज 4 कैंसर को मात दी। उनका कहना था कि इस आहार से कैंसर को खत्म किया गया। उनका वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद, विशेषज्ञों ने इस तरह के दावों को खारिज किया और चेतावनी दी कि इससे लोगों को गंभीर नुकसान हो सकता है।
मैक्स इंस्टीट्यूट ऑफ पैंसर केयर, सर एचएन रिलायंस फउंडेशन अस्पताल, एम्स दिल्ली के अंबेडकर कैंसर अस्पताल आज के विशेषज्ञ डॉक्टरों ने कहाकि सिद्धू ने इस बीमारी के बारे में लोगों को गुमराह करके समाज को बहुत नुकसान पहुंचाया है, जो भारत में हर साल 9 लाख से अधिक लोगों की जान लेती है।
विशेषज्ञों ने कहा कि कैंसर कोई ऐसी बीमारी नहीं है, जिसका इलाज किसी एक जादुई नुस्खे से किया सके। कैंसर का उपचार उसके उपप्रकार, विशिष्ट जेनेटिक परिवर्तनों के आधार पर तय किया जाता है। कैंसर किस अंग में है औऱ यह कितनी तेजी से फैल रहा है, इस पर भी काफी हद तक इलाज निर्भर करता है। डॉक्टरों के अनुसार कैंसर का इलाज कीमोथेरेपी, सर्जरी या रेडिएशन के जरिए होता है। यह इलाज की रीढ़ की हड्डी है। डाइट कंट्रोल के साथ प्राकृतिक तत्व इसके उपचार की जगह नहीं ले सकते। उन्होंने कहा कि नीम और हल्दी के सेवन से संभावित स्वास्थ्य लाभ हो सकते हैं, लेकिन इस बात का कोई वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है कि वे कैंसर को ठीक कर सकते हैं।
नवजोत सिंह सिद्धू ने जून में ट्वीट किया था कि पत्नी नवजोत कौर यमुनानगर के वरयाम सिंह अस्पताल में डॉ. रूपिंदर बत्रा (पूर्व टाटा मेमोरियल ऑन्कोलॉजिस्ट) की निगरानी में सफलतापूर्वक कीमोथेरेपी सेशन करवा रही हैं। उसके बाद, अमृतसर की प्रेस कॉन्फ्रेंस में सिद्धू ने अपनी पत्नी के स्तन कैंसर के इलाज में डाइट का अहम रोल बताया। उन्होंने कहा कि डेयरी उत्पाद और चीनी न खाकर, खाने में गैप देकर, हल्दी और नीम का सेवन करके उनकी पत्नी कैंसर से बाहर आ गईं।