सीकर में धनतेरस पर सड़क हादसा, 12 मरे
राजस्थान में सीकर जिले के लक्ष्मणगढ़ इलाके में आज धनतेरस के दिन एक बस पुलिया से टकरा गई। हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई और 30 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं।
राजस्थान में सीकर जिले के लक्ष्मणगढ़ इलाके में आज धनतेरस के दिन एक बस पुलिया से टकरा गई। हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई और 30 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को इलाज के लिए लक्ष्मणगढ़ और सीकर के अस्पताल ले जाया गया है। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। बताया जा रहा है कि बस सुजानगढ़ से वाया सालासर-लक्ष्मणगढ़-नवलगढ़ जा रही थी। रफ्तार तेज होने के कारण बस घुमाव पर नहीं घूम पाई। इसके कारण हादसा हुआ।
लक्ष्मणगढ़ थाने के एएसआई रामदेव सिंह के अनुसार यात्रियों से भरी बस सालासर से नवलगढ़ जा रही थी। लक्ष्मणगढ़ में तेज रफ्तार होन से बस का संतुलन बिगड़ गया और पुलिया से जा टकराई। हादसे में 5 लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि 7 अन्य यात्रियों की अस्पताल में मौत हुई है। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को लक्ष्मणगढ़ के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है, जबकि मृतकों के शवों को मोर्चरी में रखवाया।
हादसे की सूचना लगते ही लोगों हुजूम उमड़ पड़ा। लक्ष्मणगढ़ पुलिस दुर्घटना की जांच कर रही है। सीकर के कल्याण अस्पताल में भर्ती कई घायलों की हालत नाजुक बताई जा रही है।