विचाराधीन कैदी ने जज पर फेंकी चप्पल

राजस्थान के भीलवाड़ा में एक कोर्ट के अंदर विचाराधीन कैदी ने जज पर चप्पल फेंक दी। अचानक हुई इस हरकत से कोर्ट परिसर में मौजूद लोग सन्न रह गए।

विचाराधीन कैदी ने जज पर फेंकी चप्पल

राजस्थान के भीलवाड़ा में एक कोर्ट के अंदर विचाराधीन कैदी ने जज पर चप्पल फेंक दी। अचानक हुई इस हरकत से कोर्ट परिसर में मौजूद लोग सन्न रह ग। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर स्थिति संभाली और आरोपी कैदी को पकड़कर ले गई।

जानकारी के अनुसार इस्माइल खान नाम के विचाराधीन कैदी को पुलिस जवान पेशी पर लेकर कोर्ट पहुंचे थे। सुनवाई के दौरान किसी बात पर इस्माइल तैश में आ गया और उसने अपने पांव से चप्पल उतारी और जज पर फेंक दीबताते हैं कि वह तीन साल से विचाराधीन कैदी के रूप में जेल में बंद है। कोर्ट से उसकी रिहाई बार-बार अटक रही है। एकबार फिर कोर्ट से कोई आदेश नहीं निकलने से उसने चप्पल फेंकने का कांड कर दिया।  
इस्माइल को पेशी पर लाए जवानों ने उसे दबोच लिया और कोर्ट से बाहर ले गए। इस पूरे घटनाक्रम की सूचना कोर्ट परिसर से लेकर कोतवाल पुलिस के आला अफसरों क पहुंच गई।

पुलिस ने आरोपी इस्माइल को फिर से गिरफ्त में लिया और थाने ले गई। पुलिस का कोई आला अफसर इस घटना की तफ़सील से जानकारी नहीं दे रहा है। जानकारी के अनुसार इस्माइल करीब तीन साल पहले चोरी के मामले में गिरफ्तार हुआ था। तभी से उसका मामला कोर्ट में विचाराधीन है।