सैनिक को पुलिसकर्मियों ने पीटा, मंत्री राठौड़ नाराज

कैबिनेट मंत्री राज्यवर्द्धन सिंह राठौड़ ने जयपुर में पांच पुलिसकर्मियों द्वारा एक सैनिक को निर्वस्त्र कर पीटे जाने की घटना पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की है। सैनिक को जयपुर में करीब पांच पुलिसकर्मियों ने बेरहमी से पीटा और निर्वस्त्र कर उसे लोगों के बीच बिठाकर यह कहने को मजबूर किया कि “पुलिस भारतीय सेना की बाप है।“  

सैनिक को पुलिसकर्मियों ने पीटा, मंत्री राठौड़ नाराज

कैबिनेट मंत्री राज्यवर्द्धन सिंह राठौड़ ने जयपुर में पांच पुलिसकर्मियों द्वारा एक सैनिक को निर्वस्त्र कर पीटे जाने की घटना पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की है। उन्होंने इस घटना को बेहद दुखद बताते हुए कहा कि वर्दी पहनने से किसी को भी कानून तोड़ने का अधिकार नहीं मिल जाता है।

उल्लेखनीय है कि जम्मू-कश्मीर में तैनात एक सैनिक को जयपुर में करीब पांच पुलिसकर्मियों ने बेरहमी से पीटा और निर्वस्त्र कर उसे लोगों के बीच बिठाकर यह कहने को मजबूर किया कि पुलिस भारतीय सेना की बाप है।  

मंत्री राठौड़ ने इस घटना को शर्मनाक बताया और कहा कि जिन लोगों को कानून की रक्षा करनी चाहिए, वे इस तरह का दुर्व्यवहार कर रहे हैं, जो बेहद निंदनीय है। उन्होंने कहा कि वर्दी एक जिम्मेदारी है और इसका उद्देश्य कानून और नागरिकों की रक्षा करना है, न कि उन्हें नुकसान पहुंचाना। वर्दी पहनने का मतलब यह नहीं है कि कोई कानून से ऊपर हो जाता है।

राठौड़ ने कहा कि जीरो टोलरेंस में यह भी आता है कि पुलिस हो या कोई भी सरकारी विभाग का दूसरा शख्स हो, उसे कानून के दायरे में ही काम करना पड़ेगा। पुलिस व सरकार के अधिकारियों को संविधान ने अधिकार तो दिया है, लेकिन कानून तोड़ने की इजाजत नहीं दी है।


मंत्री ने बताया कि सैनिक की मेडिकल रिपोर्ट में लोगों द्वारा पिटाई का साफ उल्लेख है। उसे अकारण प्रताड़ित किया गया। राठौड़ ने इस बारे में राजस्थान के डीजीपी और पुलिस कमिश्नर से भी बातचीत कर अवगत कराया है और दोनों पुलिस अधिकारियों ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है।