कलयुगी बेटे ने पत्नी संग की मां की बेरहम पिटाई
राजस्थान के बाड़मेर जिले में कलयुगी बेटे ने पत्नी के साथ मिलकर अपनी ही मां की बेरहमी से पिटाई कर दी। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बेटे, उसकी पत्नी व एक अन्य को हिरासत में ले लिया है
राजस्थान के बाड़मेर जिले में कलयुगी बेटे ने पत्नी के साथ मिलकर अपनी ही मां की बेरहमी से पिटाई कर दी। मां से मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है। घटना रविवार सुबह की बताई जा रही हैं। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बेटे, उसकी पत्नी व एक अन्य को हिरासत में ले लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।
बुजुर्ग महिला के साथ बेरहमी से मारपीट का जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, वह बाड़मेर जिले के सदर थाना क्षेत्र के बलाऊ गांव का है। जहां पर एक जमीनी विवाद के चलते महिला के साथ मारपीट करने की बात सामने आई। सदर थाना पुलिस के अनुसार बुजुर्ग महिला को इलाज के लिए राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
पीड़ित बुजुर्ग महिला का कहना है कि सुबह करीब 9:00 बजे के आसपास उसका बेटा और बहू खेत में ट्रैक्टर लेकर बुआई करने पहुंचे थे। लेकिन बुजुर्ग महिला ने पहले से खरीफ फसल की बुआई कर रखी थी। उसने बेटे से कहा कि उसकी की हुई बुआई के ऊपर बुआई नहीं करें तो बेटा भड़क गया। इसके बाद बेटे रेवंत राम और बहू वाली देवी और एक अन्य युवक ने उसके साथ मारपीट की और ट्रैक्टर चढ़ाकर जान से मारने का प्रयास किया।
बाड़मेर डीएसपी रमेश कुमार शर्मा ने बताया कि घटना सदर थाना क्षेत्र की है। पीड़िता की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर आरोपी बेटे रेवंत राम, बहू वाली देवी और लक्ष्मण राम को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी हैं।