कौशल्या, मैना व धृति को सुंदरकांति जोशी अवार्ड

राधा निवास क्रिकेट क्लब द्वारा बीसीसीआई के टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली प्रदेश की महिला क्रिकेटर्स के लिए सुंदरकांति जोशी (एसकेजे) अवार्ड की घोषणा की गई।

कौशल्या, मैना व धृति को सुंदरकांति जोशी अवार्ड

राधा निवास क्रिकेट क्लब द्वारा बीसीसीआई के टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली प्रदेश की महिला क्रिकेटर्स के लिए सुंदरकांति जोशी (एसकेजे) अवार्ड की घोषणा की गई। इस वर्ष सीनियर वर्ग में ऑलराउंडर कौशल्या चौधरी को, जूनियर वर्ग में मैना सियोल को और सब-जूनियर वर्ग में धृति माथुर को पुरस्कार के लिए चुना गया है।

इसके अलावा 70 और 80 के दशक में राष्ट्रीय क्रिकेट में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करने वाली अजमेर की सोनिया बिजावत को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। राधा नवास क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष और पूर्व रणजी क्रिकेटर विपिन जोशी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आज पूर्व रणजी खिलाड़ी योगेश माथुर की अध्यक्षता में हुई चयन समिति की बैठक में ये निर्णय लिए गए। चयन समिति में पूर्व रणजी क्रिकेटर देवेंद्र पाल सिंह, राष्ट्रीय महिला क्रिकेट खिलाड़ी और आरसीए की चयनकर्ता गंगोत्री चौहान, सुल्ताना खान और अंजू लता शर्मा शामिल थीं।

क्लब के सचिव और पूर्व रणजी क्रिकेटर शरद जोशी ने बताया कि सभी पुरस्कारों के लिए आम सहमति से फैसला लिया गया। योगेश माथुर ने बताया कि सीनियर वर्ग में कौशल्या चौधरी ने राष्ट्रीय घरेलू क्रिकेट प्रतियोगिता में 292 रन बनाए और 37 विकेट हासिल किए। हालांकि, बल्लेबाज आयुषी गर्ग ने 22 मैचों में 770 रन बनाए, लेकिन डोमेस्टिक क्रिकेट के बाद चैलेंजर ट्रॉफी के लिए चयन को ध्यान में रखते हुए कौशल्या को वरीयता दी गई।

जूनियर वर्ग में मैना सियोल ने ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए 179 रन बनाए और 12 विकेट लिए, जबकि सब-जूनियर वर्ग में धृति माथुर ने 350 रन बनाने के साथ 7 विकेट भी हासिल किए। क्लब के कोषाध्यक्ष अशोक जोशी ने बताया कि पुरस्कार वितरण समारोह 3 अप्रैल को श्रीमती सुंदर कांति जोशी के जन्मदिवस पर आयोजित किया जाएगा।