सनी देओल ने की तनोटामाता मंदिर में पूजा, जवानों संग थिरके

राजस्थान के जैसलमेर जिले के विश्वविख्यात मातेश्वरी तनोट राय माता मंदिर में बुधवार को फिल्म अभिनेता सनी देओल ने पूजा-अर्चना की।

सनी देओल ने की तनोटामाता मंदिर में पूजा, जवानों संग थिरके

भारत-पाक की सरहद से सटे पश्चिमी राजस्थान के जैसलमेर जिले के विश्वविख्यात मातेश्वरी तनोट राय माता मंदिर में बुधवार को फिल्म अभिनेता सनी देओल ने पूजा-अर्चना की। मंदिर में बीएसएफ के डीआईजी योगेन्द्र सिंह राठौड़ ने उनका स्वागत किया अभिनेता ने तनोट माता के दर्शन कर अपनी आगामी फिल्म जाट की सफलता के लिए प्रार्थना की 

तनोट माता मंदिर से सन्नी देओल का खास नाता है उनकी फिल्म बॉर्डर में सबसे पहले तनोट माता मंदिर को दर्शाया गया था और गदर-2 के प्रमोशन के लिए भी सनी देओल तनोट माता मंदिर आए थे एक बार पुनः वह अपनी आगामी फिल्म जाट की सफलता के लिए तनोट माता मंदिर पहुंचे

इस मौके पर सनी देओल ने भारत पाक बॉर्डर से सटे तनोट राय मंदिर क्षेत्र में सीमा सुरक्षा बल के जवानों के साथ गदर और बॉर्डर जैसी फिल्मों के देश भक्ति के गानों पर जमकर डांस किया उन्होंने बीएसएफ जवानों के साथ बातचीत की और विषम परिस्थितियों में अपनी ड्यूटी का निर्वहन कर रहे जवानों की सराहना की सनी देओल ने कहा, देश की प्रथम रक्षा पंक्ति के तौर पर विख्यात सीमा सुरक्षा बल के जवानों की कर्तव्यनिष्ठा पर देश को गर्व है