भगदड़ की आशंका में करने लगे अपील

प्रयागराज महाकुंभ मेला क्षेत्र में कमिश्‍नर विजय विश्‍वास पंत को भगदड़ की आशंका पहले ही हो गई थी। इसीलिए वह रात होते ही श्रद्धालुओं से स्‍नान करने की अपील करने लगे थे।

भगदड़ की आशंका में करने लगे अपील

प्रयागराज महाकुंभ मेला क्षेत्र में कमिश्‍नर विजय विश्‍वास पंत को भगदड़ की आशंका पहले ही हो गई थी। इसीलिए वह रात होते ही श्रद्धालुओं से स्‍नान करने की अपील करने लगे थे उन्होंने कहा, “सभी श्रद्धालु सुन लें यहां लेटे रहने से कोई फायदा नहीं है जो सोवत है, वो खोवत है उठि, उठिए स्‍नान करि आपके सुरक्षित रहने के लिए है. अभी बहुत श्रद्धालु आएंगे, भगदड़ मचने की संभावना है आप पहले आए हैं तो आपको पहले अमृत मिल जाना चाहि सभी श्रद्धालुओं से करबद्ध निवेदन है उठें, उठें सोए नहीं." 

संगम नोज पर भगदड़ के बारे में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि लोग वहां रात को घाट पर ही सो गए थे वे सुबह 4 बजे के करीब ब्रह्म मुहूर्त में ही स्नान करना चाहते थे इस वजह से वो लोग रात को वहीं बैरिकेड के पास ही सो गए बाद में जब कई श्रद्धालु आए तो वो बैरिकेड के पास सोए हुए लोगों से टकराकर नीचे गिरने लगे