टीम इंडिया की शर्ट बेच लाखों कमाता है ये शख्स

मुंबई के रहने वाले कार्तिक टीम इंडिया के क्रिकेटर्स की नाम और नंबर लिखी टी-शर्ट बेचते हैं। ये अपना स्टॉल स्टेडियम के आसपास लगाते हैं, जहां टीम इंडिया का क्रिकेट मैच होता है। कार्तिक का हर सीजन लाखों में जाता है।

टीम इंडिया की शर्ट बेच लाखों कमाता है ये शख्स

टीम इंडिया के पीछे-पीछे मुंबई का एक शख्स भी पूरे देश में घूमता है। यह शख्स हर उस शहर में जाता है, जहां टीम इंडिया का क्रिकेट मैच होता है। इस शख्स को टेस्ट, टी-20 या वनडे से मतलब नहीं है, इसके लिए बस टीम इंडिया का मैच होना जरूरी है। क्योंकि इसी से इसकी कमाई जुड़ी है।

मुंबई के रहने वाले कार्तिक टीम इंडिया के क्रिकेटर्स की नाम और नंबर लिखी टी-शर्ट बेचते हैं। ये अपना स्टॉल स्टेडियम के आसपास लगाते हैं, जहां टीम इंडिया का क्रिकेट मैच होता है। कार्तिक ने बताया कि वह औऱ उसके साथी क्रिकेटर्स के नाम की टी-शर्ट बेचते हैं। इसके लिए वो टीम इंडिया के पीछे-पीछे रहते हैं। यूं तो ये कार्तिक का रोजगार है, लेकिन वह खुद क्रिकेट का जबरदस्त फैन है। वह कई बड़े क्रिकेटर्स से मिल भी चुका है।

कार्तिक ने बताया कि वे लोग महाराष्ट्र में सीधे फैक्ट्री से क्रिकेटर्स के नाम की टी-शर्ट खरीदते हैं उसके बाद अपना सारा माल लेकर वहां जाते हैं, जहां पर टीम इंडिया का मैच होता है क्योंकि, जहां पर मैच होने वाला होता है, वहां के बाजार में टीम इंडिया के नाम की टी-शर्ट उपलब्ध नहीं होती है इस कारण लोग उनकी शर्ट हाथों हाथ खरीदते हैं और उनका व्यापार चलता है कई लोग स्टेडियम में क्रिकेट देखने के दौरान अपने फेवरेट क्रिकेटर की टीशर्ट पहनने के लिए खरीदते हैं इस व्यापार में किसी को लाखों की कमाई तो किसी को हजारों की कमाई होती है लेकिन, कार्तिक का हर सीजन लाखों में जाता है एक टी शर्ट ₹250 से ₹500 तक बिकती है

कार्तिक और उनके साथियों ने बताया कि वे लोग क्रिकेट के प्रति जुनून से भरे हैं जहां पर भी क्रिकेट मैच होता है, वहां जाकर वे लोग बड़े-बड़े क्रिकेटर्स के नाम की टी-शर्ट बेचने का रोजगार औऱ आपना जुनून पूरा करते है