दान पेटी खोले जाने से पहले चोरों ने कर दी साफ

राजसमंद में आमेट के प्रसिद्ध ढेलाना भैरूजी मंदिर में दान पेटी खोले जाने के एक दिन पहले ही चोरों ने उसपर हाथ साफ कर दिया। दान पेटी से चोर लाखों की नकदी, गहने और भेंट ले उड़े।

दान पेटी खोले जाने से पहले चोरों ने कर दी साफ

राजसमंद में आमेट के प्रसिद्ध ढेलाना भैरूजी मंदिर में दान पेटी खोले जाने के एक दिन पहले ही चोरों ने उसपर हाथ साफ कर दिया। दान पेटी से चोर लाखों की नकदी, गहने और भेंट ले उड़े। मंदिर की दान पेटी को आज खोला जाना था, लेकिन सुबह इस वारदात की सूचना मिली ऐसा पहली बार नहीं है, जब मंदिर में चोरी की वारदात हुई हो पहले भी 2 बार यहां चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं।

आज (31 दिसंबर) सुबह जब पूजा करने के लिए पुजारी मंदिर पहुंचे तो पता चला कि चोरों ने दान पेटी पर हाथ साफ कर दिया है दान पेटी में करीब 20 लाख की नकदी और गहने गायब थे 

6 महीने बाद आज दोपहर में इस पेटी को खोला जाना था चोरी की वारदात के बाद ग्रामीणों में रोष देखा जा रहा है मौके पर तहसीलदार देवीलाल गर्ग, डीएसपी, मन्दिर अध्यक्ष सहित सैकड़ों भक्त पहुंचे माना जा रहा है कि 4 से अधिक बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया है भैरूजी के भक्तों का आरोप है कि बार-बार ऐसी वारदात होने के बावजूद पुलिस ने कार्रवाई नहीं की

यह मंदिर क्षेत्र के लोगों की आस्था का अहम केंद्र है करीब 1200 साल पुराना यह मंदिर पहाड़ों में बसा हुआ है भक्त भेरूनाथ से अपनी इच्छाओं की पूर्ति, सुख-शांति और समृद्धि की मनोकामना करते हैं नवरात्रि और अन्य पर्व पर मंदिर के प्रांगण में सांस्कृतिक कार्यक्रम, जागरण और भोज का भी आयोजन होता है