8 करोड़ में टिकट बेचने पर बोले सांसद हरीश मीणा
बागी नरेश मीणा ने सांसद हरीश मीणा पर 8 करोड़ रुपये में पार्टी का टिकट बेचने का आरोप लगाया है। हरीश मीणा ने खुद पर लग रहे टिकट बेचने के आरोपों का जवाब दिया है।
राजस्थान के टोंक जिले की देवली-उनियारा विधानसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी के. सी. मीणा के नामांकन से पहले सांसद हरीश मीणा ने खुद पर लग रहे टिकट बेचने के आरोपों का जवाब दिया है। उन्होंने कहा, राजनीति में आरोप और प्रत्यारोप लगते रहते हैं। कांग्रेस के बागी नेता नरेश मीणा ने मुझ पर आरोप लगाया है कि टिकट बेचे जा रहे हैं। मैं किसी के बारे में कुछ नहीं कहना चाहता, लेकिन, अगर ऐसा कुछ है तो इसके लिए संगठन से सवाल किया जाना चाहिए।
बागी नरेश मीणा ने सांसद हरीश मीणा पर 8 करोड़ रुपये में पार्टी का टिकट बेचने का आरोप लगाया है। उनका यह बयान खूब वायरल हो रहा था, जिस पर अब सांसद ने जवाब दिया है।
सांसद हरीश मीणा ने कहा, टिकटों का बंटवारा पार्टी संगठन के जरिए किया जाता है और इसमें सांसद की कोई विशेष भूमिका नहीं होती है। मेरी राय जरूर ली गई थी, लेकिन टिकट का निर्णय संगठन और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के स्तर पर होता है। हर पार्टी में टिकट की प्रक्रिया एक समान होती है। कई लोग टिकट के लिए आवेदन करते हैं, लेकिन एक ही उम्मीदवार का चयन होता है। जहां विरोध की बात है, तो हम इसे मैनेज कर लेंगे। अगर कोई नुकसान होता है, तो उस पर ध्यान देंगे, लेकिन अभी स्थिति नियंत्रण में है।
बता दें कि हरीश मीणा पर उनके भाई पूर्व केन्द्रीय मंत्री नमोनारायण मीणा भी हाल ही में टिकट के मामले में धोखा देने का आरोप लगा चुके हैं।
नरेश मीणा ने देवली-उनियार सीट से निर्दलीय पर्चा भरकर कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। हालांकि उन्हें हनुमान बेनीवाल का समर्थन मिल चुका है। मीणा ने राजकुमार रोत, रविंद्र सिंह भाटी और चंद्रशेखर आजाद से समर्थन मिलने की बात भी कही है।