ट्रैक्टर से तीन बच्चों को कुचला, एक मरा

राजस्थान के डीग जिले के कुम्हेर थाना इलाके में एक युवक ने घर के बाहर खेल रहे तीन बच्चों पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया। ट्रैक्टर से कुचले जाने से एक बच्चे की मौत हो गई, जबकि दो बच्चे घायल हो गए।

ट्रैक्टर से तीन बच्चों को कुचला, एक मरा

राजस्थान के डीग जिले के कुम्हेर थाना इलाके में एक युवक ने घर के बाहर खेल रहे तीन बच्चों पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया। पुरानी रंजिश में के चलते हुई यह घटना जया गांव की है। ट्रैक्टर से कुचले जाने से एक बच्चे की मौत हो गई, जबकि दो बच्चे घायल हो गए पीड़ित के परिजनों का आरोप है कि आरोपी उनके परिवार से मजदूरी करवाना चाहता था. जब उन लोगों ने मना किया तो इस खौफनाक घटना को अंजाम दे दिया 

संजय पुत्र बच्चू सिंह ने बताया कि गांव में ही रहने वाला राजेंद्र हम लोगों से मजदूरी करने के लिए कहता है, लेकिन हम लोग उसके यहां मजदूरी नहीं करते हैं इसी बात से नाराज होकर उसने बदला लेने की ठानी संजय के अनुसार 25 सितंबर की सुबह वह राजेंद्र प्रसाद पुत्र परम सुख के घर के सामने से गुजरा राजेंद्र ने उसका पीछा करना शुरू किया और आगे जाकर रोक दिया फिर जाति सूचक शब्द कहते हुए मारपीट की और धमकी भी दी कि ऐसे नहीं मानोगे तो तुम्हे ट्रैक्टर से कुचलकर मौत के घाट उतार दिया जाएगा

धमकी के तीन दिन बाद शनिवार 28 सितंबर को राजेंद्र के चचेरे भाई का लड़का पंकज पुत्र रघुनंदन ट्रैक्टर ला रहा था उसे देखकर सुघड़ सिंह के दोनों बच्चे कान्हा रोहन और मुकुट का बच्चा नवजीत घर के दरवाजे पर चढ़ गए तीनों बच्चों पर पंकज ने जानबूझकर ट्रैक्टर चढ़ा दिया, जिसमें रोहन की मौत हो गई कान्हा और नवजीत घायल हो गए। घायल बच्चों को आरबीएम अस्पताल में भर्ती किया गया कान्हा के पैर में फ्रैक्चर है, जबकि नवजीत को छुट्टी दे दी गई 

घटना के बाद जाटव समाज के लोग बड़ी संख्या में आरबीएम हॉस्पिटल की मोर्चरी के बाहर एकत्रित हो गए और आरोपियों की पकड़ने की मांग करने लगे। उनका कहना है कि जब तक आरोपी नही पकड़े जाएंगे, तब तक मृतक का पोस्टमार्टम नहीं करने दिया जाएगा कुम्हेर थाना प्रभारी बनवारी मीणा ने बताया कि गांव जया में शाम को झगड़े की सूचना मिली थी मौके पर जाकर देखा तो एक पक्ष ने ट्रैक्टर से दूसरे पक्ष के तीन बच्चों को टक्कर मार दी थी पीड़ित परिवार की ओर से रिपोर्ट दे दी गई है पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।