पेड़ पर मचान बनाकर साइबर ठगी, 8 गिरफ्तार

राजस्थान के डूंगरपुर जिले में पुलिस ने पिंडावल गांव से फर्जी एस्कोर्ट सर्विस के नाम पर लोगों को ठगी का शिकार बनाने वाले 8 शातिरों को गिरफ्तार किया है। वे पेड़ पर मचान बनाकर ठगी कर रहे थे।

पेड़ पर मचान बनाकर साइबर ठगी, 8 गिरफ्तार

राजस्थान के डूंगरपुर जिले में पुलिस ने पिंडावल गांव से फर्जी एस्कोर्ट सर्विस के नाम पर लोगों को ठगी का शिकार बनाने वाले 8 शातिरों को गिरफ्तार किया है। वे पेड़ पर मचान बनाकर ठगी कर रहे थे

साइबर थाने के थानाधिकारी गिरधारी सिंह ने बताया कि पुलिस द्वारा साइबर ठगों के खिलाफ ऑपरेशन साईबर शील्ड चलाया जा रहा है उन्होंने बताया कि मुखबिर के जरिये साबला थाना क्षेत्र के पिंडावल गांव में पेड़ों के ऊपर मचान बनाकर वहां से कुछ लोग फर्जी एस्कोर्ट सर्विस के नाम पर लोगों से ठगी करने की सूचना मिली थी।  

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 16 मोबाइल व 22 फर्जी सिम कार्ड भी जब्त किये है सीआई सिंह ने बताया की गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ विभिन्न राज्यों में एनसीआरपी पोर्टल पर 55 शिकायते दर्ज है देशभर में आरोपियों ने एक करोड़ से अधिक की ठगी की है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है

पुलिस ने मौके से पिंडावल के रहने वाले दलजी और जितेन्द्र, बोडीगामा के डायालाल, कमलेश, परीक्षित, हितेश तथा पालोदा के राजेश और वजेपुरा निवासी राहुल को गिरफ्तार किया है