शादी के इस कार्ड का मजमून देखिए
इनदिनों एक शादी का कार्ड खूब सुर्खियां बटोर रहा है। इस वायरल शादी के निमंत्रण पत्र को देखकर हंसी छूट जाएगी। कार्ड की पंच लाइन सभी का ध्यान खींच रही है।

इनदिनों एक शादी का कार्ड खूब सुर्खियां बटोर रहा है। इस वायरल शादी के निमंत्रण पत्र को देखकर हंसी छूट जाएगी।
वायरल हो रहे इस कार्ड की 'पंच लाइन' सभी का ध्यान खींच रही है। कार्ड में लिख है..'शर्मा जी की लड़की वेड्स गोपाल जी का लड़का।' आमतौर पर शादी के कार्ड में लोगों को बड़े मान-सम्मान के साथ बुलाया जाता है और वर-वधु को आशीर्वाद देने का आग्राह किया जाता है, लेकिन इस कार्ड में लिखा है, 'आपकी प्रजेंस की हमारी शादी में बहुत जरूरत है, क्योंकि आप न आए तो हमारी शादी में खाने की बुराई कौन करेगा।'
कार्ड में दुल्हन का परिचय देते हुए लिखा है, 'पढ़ाई में तेज।' वहीं लड़के की तारीफ में लिखा है, 'बी-टेक करके दुकान संभालता है।' इसके साथ ही शादी आयोजन स्थल का पता कुछ इस तरह लिखा गया है, जिसकी आप कल्पना भी नहीं कर सकते.. लिखा है 'जहां पिछले साल दुबे जी का रिटायरमेंट था, ढूंढने के लिए वही कंन्फ्यूजिंग गेट मिलेगा जो हर जगह सेम लगता है।' 25 जनवरी को होने वाली इस शादी के कार्ड में नीचे लिखा है..'3 पंडितों ने ये दिन तय किया है, इसी दिन टिंकू के एग्जाम भी खत्म हो रहे हैं।' वहीं रिशेप्शन की जानकारी देते हुए लिखा है, 'शादी हो गई, अब बारी है बुआ और फूफा जी के कलेश की।'
कार्ड में आगे लिखा है 'शादी का हैंगओवर अभी खत्म नहीं हुआ है। रिशेप्सन का ड्रामा देखने जरूर आएं।' शादी में कोई लेट-लतीफ न पहुंचे, इसकी विनती करते हुए लिखा है, 'प्लीज अपने बच्चों को कंट्रोल करें। इतना मंहगा स्टेज उनका प्लेग्राउंड नहीं है। फूफा जी से जरूर मिलके जाएं, वरना उनका मुंह गोलगप्पा जैसा हो जाता है। खाना खाके जाना पर सिर्फ एक बार, 2000 रुपये प्रति प्लेट है यार।'