यूपीआई ट्रांजेक्शन अब सिर्फ 15 सेकंड में
यूपीआई पेमेंट्स का रिस्पॉन्स टाइम 30 सेकंड से घटाकर मात्र 15 सेकंड कर दिया गया है। यह बदलाव डिजिटल पेमेंट को अधिक कुशल और विश्वसनीय बनाएगा।

नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) ने डिजिटल पेमेंट सिस्टम- यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) ट्रांजेक्शन की प्रोसेसिंग स्पीड को और तेज करने का ऐलान किया है। अब यूपीआई पेमेंट्स का रिस्पॉन्स टाइम 30 सेकंड से घटाकर मात्र 15 सेकंड कर दिया गया है। यह बदलाव डिजिटल पेमेंट को अधिक कुशल और विश्वसनीय बनाएगा।
एनपीसीआई ने पूर्व में एक सर्कुलर क जरिये सभी बैंकों और पेमेंट ऐप्स को निर्देश दिया था कि वे 16 जून 2025 से नए प्रोसेसिंग नियम लागू करें। इस बदलाव का मुख्य उद्देश्य यूपीआई सिस्टम पर बढ़ते लोड को कम करना और ट्रांजेक्शन प्रक्रिया को तेज करना है। पहले, ट्रांजेक्शन स्टेटस चेक करने या पेमेंट प्रोसेस करने में 30 सेकंड तक का समय लग सकता था, लेकिन अब यह समय आधा हो गया है। मतलब, अब आप गूगल पे, फोन पे, पेटीएम जैसे ऐप्स के जरिए पेमेंट और तेजी से कर पाएंगे।
हाल के महीनों में यूपीआई सिस्टम पर भारी लोड के कारण कई बार ट्रांजेक्शन फेल होने की शिकायतें आ रही थीं। नया बदलाव सिस्टम की स्थिरता को बढ़ाएगा, जिससे फेल्ड ट्रांजेक्शन की संभावना कम होगी। 15 सेकंड में ट्रांजेक्शन पूरा होने से समय की बचत होगी। यह उन यूजर्स के लिए खासतौर पर फायदेमंद है, जो दुकानों, रेस्तरां या ऑनलाइन शॉपिंग के दौरान तुरंत पेमेंट करना चाहते हैं।