UPSC Quiz in hindi #6

Practice UPSC Quiz in Hindi: Boost your preparation with comprehensive questions on current affairs, GK, and more. Ace your UPSC exam!

1. 16वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन के मुख्य अतिथि किस देश के राष्ट्रपति थे?

फीजी
सूरीनाम
सिंगापुर
मोरिशस

2. मिशन सागर-III के अंतर्गत भारतीय नौ सेना का कौनसा जहाज बाढ़ प्रभावित कंबोडिया के लिये राहत सामग्री लेकर गया था?

आईएनएस किलटन
आरएनएस प्रताप
आईएनएस शिवाजी
आईएनएस लक्ष्मी

3. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में यह प्रावधान किया गया है कि राष्ट्रपति की सहायता और सलाह के लिये एक मंत्रिपरिषद होगी?

अनुच्छेद 72
अनुच्छेद 73
अनुच्छेद 74
अनुच्छेद 75

4. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अनुसार भारत सरकार की समस्त कार्यपालिका कार्यवाही राष्ट्रपति के नाम से हुई कही जाती है?

अनु. 77(1)
अनु. 77(2)
अनु. 77(3)
अनु. 77(4)

5. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अनुसार राष्ट्रपति को संसद के सदनों में अभिभाषण का और उनको संदेश भेजने का अधिकार होता है?

अनु. 85
अनु. 86
अनु. 87
अनु. 88

6. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 104 के अनुसार अनुच्छेद 99 के अधीन शपथ लेने से पहले संसद में मत देने पर कोई व्यक्ति कितने रुपये की शास्ति का भागी होता है?

रुपये 1000
रुपये 750
रुपये 500
रुपये 100

7. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद धनविधेयकों के संबंध में विशेष प्रक्रिया का प्रावधान दिया गया है?

अनु. 109
अनु. 110
अनु. 111
अनु. 112

8. पुस्तक 'द ऐपिक फास्ट' के लेखक कौन हैं?

जे सी कुमारप्पा
मनोहर देसाई
प्यारेलाल
मनुबहन गांधी

9. महात्मा गांधी को 'छोटे कद का अच्छा व्यक्ति' निम्नलिखित व्यक्तियों में कौन कहता था?

विन्सटन चर्चिल
लार्ड इरविन
स्टाफोर्ड क्रिप्स
लॉर्ड हैलीफैक्स

10. सन् 1621 में भारत में अंग्रेजों ने अपनी पहली फैक्टरी कहां स्थापित की थी?

कालीकट
मद्रास
कलकत्ता
सूरत