शुभमन की टिप्पणी को बताया वैभव का अपमान

आईपीएल 2025 में सोमवार को राजस्थान और गुजरात के बीच खेले गए मैच में 14 साल के वैभव सूर्यवंशी का तूफान देखने को मिला। मगर गुजरात टाइटन्स के कप्तान शुभमन गिल ने वैभव को लेकर कुछ ऐसा कह दिया, जो अच्छा नहीं लगा।

शुभमन की टिप्पणी को बताया वैभव का अपमान

आईपीएल 2025 में सोमवार को राजस्थान और गुजरात के बीच खेले गए मैच में 14 साल के वैभव सूर्यवंशी का तूफान देखने को मिला। वैभव ने 35 गेंदों में शतक जड़ दिया। उनकी ये पारी देखकर हर कोई हैरान दिखा। मगर गुजरात टाइटन्स के कप्तान शुभमन गिल ने वैभव को लेकर कुछ ऐसा कह दिया, जो पूर्व भारतीय क्रिकेटर अजय जडेजा को अच्छा नहीं लगा।

मैच के बाद शुभमन गिल से जब वैभव की पारी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने इसे सूर्यवंशी का लकी डे करार दिया। गिल ने कहा, वह जिस तरह से शॉट लगा रहा था, वह देखना अद्भुत था। उसने अपने लकी दिन का पूरा फायदा उठाया। 

गिल की इस टिप्पणी पर अजय जडेजा ने नाराज़गी जताई और कहा कि सूर्यवंशी की पारी को "लकी" कहना उसकी प्रतिभा का अपमान है। जडेजा ने कहा, ऐसे खिलाड़ियों का हमें सम्मान करना चाहिए। सूर्यवंशी की इस पारी ने न केवल मैच का रुख बदल दिया, बल्कि उन्हें क्रिकेट प्रेमियों के बीच चर्चा का विषय बना दिया।

वैभव की बल्लेबाज़ी की तारीफ क्रिकेट के दिग्गजों ने भी की है। सचिन तेंदुलकर, युवराज सिंह और राहुल द्रविड़ जैसे दिग्गजों ने सूर्यवंशी की सराहना की है। वैभव की इस पारी के दम पर राजस्थान ने गुजरात के 210 रनों के टोटल को महज 16वें ओवर में ही 8 विकेट रहते चेज कर लिया था।

शतक ठोकना बनी आदत

वैभव सूर्यवंशी के शुरुआती कोच बृजेश झा ने कहा कि वैभव शुरू से ही अलग था। उसने अंडर-14, अंडर-16 स्तर पर भी कई रिकॉर्ड बनाए हैं और एक ही सीजन में 40 शतक लगाने का कारनामा कर चुका हैझा ने कहा, वैभव के लिए शतक बनाना कोई नई बात नहीं है ये उसकी आदत में शामिल हो गया है उसने अपनी मेहनत से यह मुकाम हासिल किया है राजस्थान रॉयल्स के साथ 4 महीने की कड़ी मेहनत ने उसे और मैच्योर बना दिया है आईपीएल में उसका पहला शॉट ही छक्का था वहीं से लगा कि बच्चा पूरी तैयारी के साथ उतरा है

बिहार सरकार देगी 10 लाख

इसबीच, बिहार सरकार ने वैभव सूर्यवंशी को 10 लाख रुपए की सम्मान राशि देने का ऐलान किया है। मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसकी घोषणा की। उन्होंने वैभव से फोन पर बात कर उन्हें शुभकामनाएं दीं। इससे पहले वैभव ने मुख्यमंत्री से 12 दिसंबर 2024 को मुख्यमंत्री आवास पहुंचकर मुलाकात की थी। मुख्यमंत्री ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की थी।