झालरापाटन में बाइक, स्कूटी पर घूमीं वसुंधरा

राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री एवं झालरापाटन विधायक वसुंधरा राजे इन दिनों अपने गृह क्षेत्र के दौरे पर हैं. वसुंधरा राजे पहले जब मोटरसाइकिल और बाद में स्कूटर पर सवार होकर झालरापाटन शहर का भ्रमण कर रही थीं. तब वह जहां भी रुकीं, उनके साथ सेल्फी खींचने वाले लोगों का तांता लगा रहा।

झालरापाटन में बाइक, स्कूटी पर घूमीं वसुंधरा

राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री एवं झालरापाटन विधायक वसुंधरा राजे इन दिनों अपने गृह क्षेत्र के दौरे पर हैं, जहां वह विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेकर कार्यकर्ताओं व मतदाताओं का आभार व्यक्त कर रही हैं इसी क्रम में शुक्रवार दोपहर वसुंधरा राजे अपने काफिले के साथ महात्मा गांधी कॉलोनी पहुंचीं और गाड़ी से उतरकर अचानक एक कार्यकर्ता की बाइक पर पीछे बैठ गईं 

कुछ देर तक कॉलोनी में बाइक पर भ्रमण करने के बाद राजे उतर गईं और फिर एक अन्य कार्यकर्ता के स्कूटर पर सवार हो गईं इसके बाद वे स्कूटर पर गिंदौर गेट होते हुए नगर पालिका तथा झालरापाटन शहर के विभिन्न हिस्सों में कार्यकर्ताओं से मिलीं और उनका हाल-चाल जाना इस मौके पर वसुंधरा राजे ने झालरापाटन शहर में व्याप्त कमियों और अवस्थाओं के बारे में भी जानकारी ली तथा मौके पर ही अधिकारियों को खामियां दुरुस्त करने को कहा।

अक्सर अपने दौरे के दौरान व्यस्त रहने वाली वसुंधरा राजे सिंधिया इन दिनों अलग ही मूड में नजर आ रही हैं वह इस क्षेत्र में लगभग 35 सालों से लगातार बनी हुई हैं तथा यहां से चुनाव लड़कर जीतती रही हैं किंतु पिछले 20 सालों के दौरान उनको यहां पर इस प्रकार से घूमते फिरते नहीं देखा गया है हालांकि वह जब भी आती हैं तो कार्यकर्ताओं और आमजन से मुलाकात करती हैं

वसुंधरा राजे पहले जब मोटरसाइकिल और बाद में स्कूटर पर सवार होकर झालरापाटन शहर का भ्रमण कर रही थीं. तब वह जहां भी रुकीं, उनके साथ सेल्फी खींचने वाले लोगों का तांता लगा रहा वसुंधरा राजे ने भी लोगों को निराश नहीं किया।

बीते साल भी स्कूटी सवारी

इससे पहले बीते वर्ष 7 फरवरी को डूंगरपुर में भाजपा कार्यकर्ताओं से फीडबैक लेने के बाद वसुंधरा राजे ने चितरी गांव में स्कूटी सवार कुछ लड़कियों से मुलाकात की। लड़कियों ने कहा कि यह स्कूटी पूर्व भाजपा सरकार में आपने ही दी थी। इसके बाद राजे एक लड़की की स्कूटी पर बैठकर मुख्य मार्ग तक गई।