विक्रांत मैसी का यू-टर्नः ब्रेक लेंगे, सन्यास नहीं

विक्रांत मैसी ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर सनसनी मचा दी थी कि वह फिल्मों से संन्यास ले रहे हैं। अब उन्होंने साफ कर दिया है कि वो केवल ब्रेक ले रहे हैं।

विक्रांत मैसी का यू-टर्नः ब्रेक लेंगे, सन्यास नहीं

विक्रांत मैसी ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर सनसनी मचा दी थी कि वह फिल्मों से संन्यास ले रहे हैं। हालांकि, अब उन्होंने साफ कर दिया है कि लोगों ने उनके शब्दों को गलत अर्थ में लिया है।

विक्रांत ने एक इंटरव्यू में कहा है कि वो केवल ब्रेक ले रहे हैं। क्योंकि वो बर्न आउट हो चुके हैं, जिसका उनके स्वास्थ पर काफी असर पड़ रहा है। हालांकि, उन्होंने यग नहीं बताया कि उन्हें किसी तरह की बीमारी तो नहीं। न्यूज़18 को दिए इंटरव्यू में विक्रांत ने कहा, मैं रिटायर नहीं हो रहा हूं, बस थक गया हूं और मुझे इस वक्त एक लंबे ब्रेक की ज़रूरत है। घर की याद आती है और स्वास्थ्य भी खराब हो रहा है, लोगों ने मेरी बातों को गलत समझा है।

सोमवार को अपने सोशल मीडिया पोस्ट में विक्रांत ने लिखा था, नमस्ते, पिछले कुछ साल और उससे पहले का समय शानदार रहा है। मैं आप सभी को आपके समर्थन के लिए धन्यवाद देता हूं। लेकिन जैसे-जैसे मैं आगे बढ़ रहा हूं, मुझे एहसास हो रहा है कि ये समय फिर से संभलने और घर वापसी का है। एक पति, पिता और बेटे के रूप में। एक एक्टर के रूप में भी। इसलिए 2025 में हम एक-दूसरे से आखिरी बार मिलेंगे। जब तक समय सही न लगे। आखिरी 2 फिल्में और कई सालों की यादें। फिर से धन्यवाद। हर चीज के लिए और बीच में जो कुछ भी हुआ उसके लिए। हमेशा आभारी रहूंगा!

रिटायरमेंट की खबरों के बीच विक्रांत मैसी की अगली फिल्म 'जीरो से रीस्टार्ट' की कुछ झलकियां नजर आ रही हैं। इसे विधु विनोद चोपड़ा के ऑफिशियल इंस्ट्ग्राम पर 'जीरो से रीस्टार्ट' का ऑफिशियल ट्रेलर बताया गया है। इस फिल्म के नाम से ही सोशल मीडिया यूजर्स का माथा ठनका कि कहीं उनका ये पोस्ट इस फिल्म से जुड़ा कोई पब्लिसिटी स्टंट तो नहीं! इस फिल्म का ट्रेलर वास्तव में ट्रेलर कम और '12वीं फेल' का प्रमोशन ज्यादा दिख रहा है, जिसमें विधु विनोद चोपड़ा कहते दिख रहे हैं- ये फिल्म तो बनने ही नहीं वाली थी, लोग कहते थे कि आपकी और विक्रांत की फिल्म देखने कोई नहीं आने वाला।