विनेश, बजरंग कांग्रेस में, जडेजा भाजपा में हुए शामिल

देश के तीन बड़े खिलाड़ियों ने राजनीति में कदम रखा है। पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया ने कांग्रेस का हाथ थामा है। वहीं, क्रिकेटर रवीन्द्र जडेजा भाजपा में शामिल हुए हैं।

विनेश, बजरंग कांग्रेस में, जडेजा भाजपा में हुए शामिल

देश के तीन बड़े खिलाड़ियों ने राजनीति में कदम रखा है। पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया ने कांग्रेस का हाथ थामा है। वहीं, क्रिकेटर रवीन्द्र जडेजा भाजपा में शामिल हुए हैं। विनेश और बजरंग ने आज, जबकि जाडेजा ने कल राजनीतिक पारी शुरू की है। 

हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर चल रही राजनीतिक गहमागहमी के बीच आज पहलवान बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट कांग्रेस में शामिल हो गए। इससे पहले दोनें ने रेलवे की नौकरी से इस्तीफा दिया।  दोनों पहलवानों ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात की। खरगे ने उनका कांग्रेस पार्टी में स्वागत करते हुए कहा-  ''चक दे इंडिया, चक दे हरियाणा!।'' खड़गे के नारे से साफ हो गया है कि विनेश और बजरंग हरियाणा में विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। दोनों पहलवानों ने कांग्रेस में शामिल होते ही भाजपा पर भड़ास निकाली।

उधर, भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह, गोंडा के एक कार्यक्रम में विनेश औऱ बजरंग के कांग्रेस में शामिल होने की खबर सुनते ही रो पड़े। उन्होंने कहा, मेरे खिलाफ पहलवानों के विरोध के पीछे कांग्रेस की राजनीति की पुष्टि हो गई।  

  

क्रिकेटर रवींद्र जडेजा ने गुरूवार को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ली। क्रिकेटर की पत्नी और पार्टी विधायक रीवाबा जडेजा ने इसकी जानकारी दी है। गुरुवार को एक्स पर एक पोस्ट में रीवाबा ने जडेजा के सदस्यता कार्ड की तस्वीरें अपने कार्ड के साथ साझा कीं। साथ ही हैशटैग सदस्यता अभियान 2024’ भी लिखा है। बता दें कि जून में भारत की टी20 विश्व कप जीत के बाद ऑलराउंडर जडेजा ने टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों से संन्यास की घोषणा कर दी थी